Edited By Radhika,Updated: 05 Dec, 2025 11:02 AM

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात ने उत्तर प्रदेश की सियासत में जोरदार चर्चा छेड़ दी है। गुरुवार को दिल्ली में हुई इस 'शिष्टाचार भेंट' की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसके...
नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात ने उत्तर प्रदेश की सियासत में जोरदार चर्चा छेड़ दी है। गुरुवार को दिल्ली में हुई इस 'शिष्टाचार भेंट' की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि साध्वी निरंजन ज्योति यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हो सकती हैं।
बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर शीर्ष नेतृत्व में गहन विचार-विमर्श चल रहा है। ऐसे समय में साध्वी निरंजन ज्योति का दिल्ली बुलाया जाना और नड्डा से मिलना, इन कयासों को हवा दे रहा है।
<
>
एक और महत्वपूर्ण सुगबुगाहट यह है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं ने बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसे देखते हुए, पार्टी उत्तर प्रदेश में भी पहली बार किसी महिला को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर विचार कर सकती है। इस संभावित बदलाव में साध्वी निरंजन ज्योति एक मजबूत दावेदार के रूप में सामने आ रही हैं। वह न केवल आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं, बल्कि हिंदुत्व और पिछड़े वर्ग की एक प्रभावी चेहरा भी मानी जाती हैं।
मुलाकात के बाद, साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर बिहार चुनाव में बीजेपी की 'प्रचंड जीत' के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी। हालांकि, इस मुलाकात का आधिकारिक एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन यूपी में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच यह तस्वीर काफी कुछ कह रही है।