महात्मा गांधी का अपमान करने वाले हैं रावण की औलादः कांग्रेस नेता

Edited By Updated: 04 Feb, 2020 02:09 PM

bjp mahatma gandhi congress adhir ranjan chaudhary

भारतीय जनता पार्टी के एक नेता द्वारा महात्मा गांधी के संबंध में दिए गए विवादित बयान को लेकर लोकसभा में मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई और इसके बाद कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों ने सदन से बहिर्गमन किया।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के एक नेता द्वारा महात्मा गांधी के संबंध में दिए गए विवादित बयान को लेकर लोकसभा में मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई और इसके बाद कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों ने सदन से बहिर्गमन किया। इसी मुद्दे पर सुबह प्रश्नकाल के दौरान सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद दोपहर 12 बजे जब कार्यवाही दुबारा शुरू हुई तो कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली दी जा रही है, उनके सत्याग्रह को नौटंकी बताया जा रहा है। उन्होंने रावण से जोड़ते हए भाजपा के सदस्यों के लिए कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की। रंजन चौधरी ने हेगड़े जैसे बीजेपी नेताओं को रावण की औलाद तक कहा दिया। बीजेपी सांसदों ने चौधरी के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और हंगामे के बाद सदन से वॉक आउट कर गए।

इसी बीच कांग्रेस के सदस्य हाथों में तख्तियां लिए सदन के बीचो-बीच आ गए और महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाने लगे। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भाजपा के जिस सदस्य की विपक्ष बात कर रहा है उन्होंने ऐसा कोई बयान देने की बात से इनकार किया है। जोशी ने कहा कि भाजपा के सदस्य महात्मा गांधी के सच्चे अनुयाई हैं और उनकी 150वीं जयंती वर्ष पर सबने 150 किलोमीटर की पदयात्रा की है। उन्होंने कांग्रेस के सदस्यों के बारे में कहा ये नकली गांधी - सोनिया गांधी और राहुल गांधी- के अनुयाई हैं। इस पर कांग्रेस के सदस्यों ने भी आपत्ति की। वे प्रधानमंत्री सदन में आओ और प्रधानमंत्री जवाब दो के नारे लगाने लगे। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!