भाजपा सांसदों की कार्यशाला आज, जीएसटी सुधार के लिए पीएम मोदी को सम्मानित करने की उम्मीद

Edited By Updated: 07 Sep, 2025 05:04 AM

bjp mps workshop today expected to felicitate pm modi for gst reform

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को संसद परिसर में शुरू होगी, जहां जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्मानित किए जाने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, कार्यशाला की योजना कई दिन पहले ही...

नेशनल डेस्कः सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को संसद परिसर में शुरू होगी, जहां जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्मानित किए जाने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, कार्यशाला की योजना कई दिन पहले ही बना ली गई थी, लेकिन मोदी अब इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

इस बीच, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा शनिवार को पार्टी सांसदों के लिए आयोजित रात्रिभोज को उत्तर भारत के बड़े हिस्से में आई बाढ़ के प्रभावितों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए रद्द कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले सोमवार को भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करने का कार्यक्रम है, लेकिन उसे भी अब रद्द किये जाने की संभावना है।

उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार एवं उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है। हालांकि, संख्या बल के हिसाब से राधाकृष्णन आगे नजर आ रहे हैं। एक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री को नए जीएसटी दर की घोषणा के लिए सांसदों द्वारा सम्मानित किए जाने की उम्मीद है।

भाजपा का कहना है कि जीएसटी में बदलाव से लोगों पर कर का बोझ कम होगा और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। भाजपा और उसके सहयोगी दलों को उम्मीद है कि कई वस्तुओं की कीमतों में गिरावट को लेकर लोगों में सकारात्मक भावना का संचार होने से उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में मदद मिलेगी। बिहार में नवंबर में चुनाव होने की उम्मीद है। भाजपा की कार्यशाला में कई सत्र होंगे, जिनमें पार्टी के इतिहास और विकास के साथ-साथ सांसदों के लिए कार्यकुशलता बढ़ाने के पाठ भी शामिल होंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!