सांसद में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, बोले- दिल्ली में सांस लेने में दिक्कत होती है

Edited By Updated: 03 Dec, 2025 01:05 PM

congress mp imran masood arrives at the parliament with an oxygen cylinder

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के ख़िलाफ़ कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने विरोध प्रदर्शन का एक अनोखा तरीका ढूंढा अपनाया है। नेता जी सांसद में अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे और केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी...

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के ख़िलाफ़ कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने विरोध प्रदर्शन का एक अनोखा तरीका ढूंढा अपनाया है। नेता जी सांसद में अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे और केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रदूषण पर लिखे लेख का भी ज़ोरदार समर्थन किया।

दिल्ली में बरपेगा प्रदूषण का कहर

सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने मीडिया से बातचीत में दिल्ली की हवा की स्थिति को बेहद गंभीर बताया और चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में यह और भी भयावह होने वाली है। उन्होंने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बदतर होने वाली है। सोनिया गांधी ने सही मुद्दा उठाया है कि अरावली को ख़त्म करने की साज़िश चल रही है। अगर अरावली ख़त्म हुई, तो दिल्ली में प्रदूषण का कहर बरपेगा। आने वाले दिनों में दिल्ली वासियों को ऑक्सीजन मास्क लगाकर चलना पड़ेगा।"

ये भी पढ़ें- Breaking News: Delhi University के दो बड़े कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस ने शुरु की जांच

मसूद ने निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह अपने साथ यह ऑक्सीजन सिलेंडर अपनी गाड़ी में रखते हैं। उन्होंने कहा, "कल रात मुझे साँस लेने में तकलीफ़ हुई। हम लोग (सहारनपुर से) साफ़ हवा के आदी हैं, दिल्ली आते ही साँस लेने में दिक़्कत होती है।"

राजनाथ सिंह के बयान पर बोला हमला

प्रदूषण के अलावा इमरान मसूद ने अन्य राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने सरदार पटेल को कभी भारत रत्न नहीं दिया। मसूद ने कहा, "राजनाथ सिंह दस्तावेज़ दिखाएँ, बड़े-बड़े दावे करने की बजाय। सरदार पटेल ने तो आरएसएस पर बैन लगाया था। अगर सरदार पटेल ज़िंदा रहते तो इनको वो इलाज देते जो इनको चाहिए था।"

ये भी पढ़ें- Dharmendra's second marriage: धर्मेंद्र के माता- पिता के साथ ऐसा था हेमा मालिनी का रिश्ता, सामने आई अनसुनी कहानी!

मौलाना महमूद मदनी का बयान: उन्होंने मौलाना महमूद मदनी के कांग्रेस विरोधी बयान को "धोखा" क़रार दिया और कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ही अल्पसंख्यकों के मुद्दे सबसे ज़्यादा उठाते हैं।

रेवंत रेड्डी पर टिप्पणी: तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि "शब्दों का चयन ऐसा होना चाहिए कि किसी की भावनाएँ आहत न हों।"

इमरान मसूद का यह विरोध प्रदर्शन स्पष्ट संकेत है कि लगातार ख़राब होती दिल्ली की हवा और पर्यावरण के मुद्दों को कांग्रेस अब संसद में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाने की तैयारी में है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!