गैस चैंबर बना Delhi- NCR, सांसद में विरोध प्रर्दशन के दौरान प्रियंका गांधी बोलीं- किस मौसम का मजा लें?

Edited By Updated: 04 Dec, 2025 12:46 PM

during the protest in mp priyanka gandhi said  which season should we enjoy

दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण के बीच विपक्ष का संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को विपक्षी दलों के सांसदों ने एक साथ आकर प्रदूषण के मुद्दे पर सरकार को घेरा। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री (PM) की कथित...

नेशनल डेस्क:  दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण के बीच विपक्ष का संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को विपक्षी दलों के सांसदों ने एक साथ आकर प्रदूषण के मुद्दे पर सरकार को घेरा। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री (PM) की कथित 'मौसम वाली टिप्पणी' पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जब मीडिया ने प्रियंका गांधी से इस टिप्पणी को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा "किस मौसम का मजा लें? बाहर देखें न क्या स्थिति बनी हुई है। छोटे-छोटे बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं। इनकी तरह बुजुर्ग लोग, जिनको दमा है... सांस नहीं ले पा रहे हैं।"

प्रियंका गांधी ने चिंता जताई कि हर साल स्थिति बिगड़ती जा रही है, लेकिन ठोस एक्शन के बजाय सिर्फ बयानबाजी होती है। उन्होंने सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा, "हम सबने बोला है कि सरकार एक्शन ले, हम सब साथ खड़े हैं। ये कोई राजनीतिक मामला नहीं है कि हम सब उंगलियां उठाएं एक दूसरे पर।"

सोनिया गांधी बोलीं- यह सरकार की ज़िम्मेदारी

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने भी राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की भयानक स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के साथ प्रदर्शन करते हुए कहा कि इस संकट से निपटने के लिए कुछ करना सरकार की ज़िम्मेदारी है।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा:

"सरकार की ज़िम्मेदारी बनती है कि वह कुछ करे। दमा से पीड़ित छोटे-छोटे बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं, मेरे जैसे बहुत सारे बुजुर्ग हैं, उनके लिए भी मुश्किल है।" सोनिया गांधी ने संसद के शीतकालीन सत्र में इस गंभीर विषय पर तुरंत चर्चा की मांग भी की।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!