दिल्ली से ब्रजघाट आए अंतिम संस्कार करने...चिता बुझाकर जब लाश देखी तो मचा हड़कंप, घूम गया पुलिस का माथा

Edited By Updated: 27 Nov, 2025 03:27 PM

braj ghat garhmukteshwar hapur funeral rite fake cremation dummy

हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर स्थित पवित्र ब्रजघाट पर उस समय सनसनी फैल गई जब एक समूह द्वारा किया जा रहा अंतिम संस्कार अचानक शक के घेरे में आ गया। चिता से उठती लपटों के बीच लोगों ने जब गौर किया तो उन्हें कुछ अजीब लगा—और जैसे ही चिता को बुझाकर अंदर देखा...

नेशनल डेस्क: हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर स्थित पवित्र ब्रजघाट पर उस समय सनसनी फैल गई जब एक समूह द्वारा किया जा रहा अंतिम संस्कार अचानक शक के घेरे में आ गया। चिता से उठती लपटों के बीच लोगों ने जब गौर किया तो उन्हें कुछ अजीब लगा—और जैसे ही चिता को बुझाकर अंदर देखा गया, सच्चाई सबको हिला देने वाली थी। लकड़ियों के बीच किसी इंसानी शरीर की जगह एक पुतला जल रहा था।

दिल्ली से आए थे चार युवक

जानकारी के मुताबिक, चार युवक दिल्ली से ब्रजघाट पहुंचे थे और खुद को किसी परिचित का अंतिम संस्कार करने वाला परिवार बता रहे थे। उन्होंने बाकायदा चिता सजाई, लकड़ी बिछाई और उस पर पुतला रखकर आग देने की तैयारी शुरू कर दी। इसी दौरान घाट पर मौजूद लोगों को चिता के आकार और हलचल पर शक हुआ। कुछ लोगों ने नज़दीक जाकर देखा तो उन्हें शरीर की जगह कपड़ा और भराव वाली आकृति दिखाई दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत चिता बुझाकर पुतले को बाहर निकाला। यह देखकर वहां मौजूद लोग भड़क उठे। हंगामे के बीच चार में से दो युवक भाग निकले, जबकि बाकी दो को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें असली शव लेकर ब्रजघाट पहुंचने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद परिजन गुस्से में शव की जगह एक पुतला लेकर घाट पर पहुंचे और वहीं अंतिम संस्कार की पूरी रस्मों का दिखावटी आयोजन कर डाला।

इस मामले के चलते घाट क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई। पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शन उग्र होता देख दो लोगों को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों का कहना है कि पूरा मामला जांच के दायरे में है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए युवकों से पूछताछ चल रही है। कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा, जिससे मामला और संदिग्ध लग रहा है। अधिकारियों के अनुसार यह घटना किसी बड़ी योजना से जुड़ी हो सकती है। पुलिस को अब उन दो फरार युवकों की तलाश है जो घटना के तुरंत बाद चुपके से घाट से निकल गए। ब्रजघाट जैसे पवित्र स्थल पर इस तरह की घटना ने स्थानीय लोगों और प्रशासन दोनों को हैरान कर दिया है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!