Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Dec, 2025 08:42 AM

झारखंड के धनबाद में कोयला खदानों के बीच अचानक फैली जहरीली गैस ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। देखते ही देखते कई लोग सांस लेने में दिक्कत और चक्कर आने जैसी तकलीफों से जूझने लगे। हालात इतने बिगड़े कि दो लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 50 लोगों को...
नेशनल डेस्क: झारखंड के धनबाद में कोयला खदानों के बीच अचानक फैली जहरीली गैस ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। देखते ही देखते कई लोग सांस लेने में दिक्कत और चक्कर आने जैसी तकलीफों से जूझने लगे। हालात इतने बिगड़े कि दो लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इलाज करा रहे लोगों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है।
10 हजार से अधिक लोग गैस के असर में, सैकड़ों ने छोड़ा इलाका
PB एरिया के आसपास बसे मोहल्लों में गैस का प्रभाव इतना ज्यादा महसूस हुआ कि करीब एक हजार लोग अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित ठिकानों की ओर रवाना हो गए। प्रशासन ने भी लोगों को तत्काल इलाके से हटने की सलाह दी है, क्योंकि वहां मौजूद कार्बन मोनो-ऑक्साइड की मात्रा बेहद खतरनाक स्तर पर पाई गई।
खदानों में पहले भी होती रही है गैस की समस्या
केंदुआडीह बस्ती के नीचे कई पुरानी खदानें मौजूद हैं। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, इन खदानों में गैस जमा होने और उसके रिसाव की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। इस बार रिसाव इतना अधिक था कि इसका असर बेहद बड़े दायरे में फैल गया। पीड़ितों में अधिकांश ने सांस फूलने, उल्टी और सिर भारी होने की शिकायत की।
BCCL ने इलाके को कराया खाली, नोटिस भी जारी
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) ने प्रभावित खदान और उसके आसपास के हिस्से को खाली करा दिया है। कंपनी की ओर से दीवारों पर नोटिस चस्पा कर लोगों को अस्थायी तौर पर क्षेत्र छोड़ने के निर्देश दिए गए।
कंपनी बोली—इलाज और मुआवजा मिलेगा
पुटकी-बलिहाटी क्षेत्र के जीएम जीसी साहा ने बताया कि गैस रिसाव वाली खदान को सील कर दिया गया है और जांच जारी है। कंपनी ने आश्वासन दिया है कि अस्पताल में भर्ती सभी लोगों का उपचार खर्च वहन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। प्रभावित परिवारों को मुआवजे की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।