दलितों, गरीबों के लिए बुलडोजर और पूंजीपतियों के लिए मुफ्त जमीन; यही है गुजरात मॉडल: राहुल गांधी

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 09:17 PM

bulldozers for poor and free land for capitalists this is gujarat  rahul

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा पर दलितों, पिछड़ों और गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलवाने और पूंजीपतियों को हजारों एकड़ जमीन मुफ्त देने का आरोप लगाया। उन्होंने गांधीनगर की पेथापुर झुग्गी बस्ती में 400 घरों को ढहाए जाने...

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा पर दलितों, पिछड़ों और गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलवाने और पूंजीपतियों को हजारों एकड़ जमीन मुफ्त देने का आरोप लगाया। उन्होंने गांधीनगर की पेथापुर झुग्गी बस्ती में 400 घरों को ढहाए जाने का जिक्र करते हुए इसे ‘गुजरात मॉडल' करार दिया और कहा कि इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे देश में लागू करना चाहती है।

गांधी ने ‘एक्स' पर ढहाए गए घरों का एक वीडियो भी साझा किया। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि भाजपा स्पष्ट रूप से जानती है कि वह वास्तविक जनादेश के जरिये सत्ता में नहीं आ सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ‘चोरी और संस्थानों पर कब्जा करके' सरकार बनाती है। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात मॉडल साफ है- दलितों, पिछड़ों और गरीबों के लिए बुलडोजर, जबकि अदाणी को हजारों एकड़ जमीन मुफ्त या सिर्फ एक रुपये में।'' 

राहुल ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘गुजरात में गांधीनगर की पेथापुर बस्ती में 400 से अधिक परिवारों के घर 'अवैध' बताकर उजाड़ दिए गए, जबकि उनके पास बिजली के बिल, टैक्स रसीदें, राशन कार्ड, आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र जैसे वैध पहचान और रिकॉर्ड मौजूद थे।'' उन्होंने दावा किया कि गुजरात ही नहीं, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की तोड़फोड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि कई मामलों में, जैसा कि गांधीनगर में था, लोगों के पास अदालतों द्वारा दिए गए स्थगन आदेश भी मौजूद थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को साफ पता है कि वे असली जनादेश के जरिये सरकार नहीं बना सकते; उनकी सरकार चोरी से और संस्थाओं पर कब्ज़ा कर बनती है। इसलिए वे गरीबों के अधिकार छीन लेते हैं, और देश की संपत्ति को अपने कुछ अरबपति मित्रों को सौंप देते हैं।'' उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र जनता के अधिकारों के लिए है, और उनके लिए ही चलेगा तथा भाजपा एवं उसके मित्रों की देश से चोरी हम चलने नहीं देंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!