इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी ये कार, Alto को देगी टक्कर

Edited By Updated: 16 Jul, 2025 06:37 PM

car will come in electric avatar will compete with alto

रेनॉ जल्द ही भारत में अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार क्विड का वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस कार का टेस्टिंग मॉडल भारतीय सड़कों पर देखा गया है। यह कार रेनॉ की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार होगी और साथ ही कंपनी की सबसे सस्ती...

नेशनल डेस्क : रेनॉ जल्द ही भारत में अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार क्विड का वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस कार का टेस्टिंग मॉडल भारतीय सड़कों पर देखा गया है। यह कार रेनॉ की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार होगी और साथ ही कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी मानी जा रही है। लंबे समय से रेनॉ इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही थी। इससे पहले भी कुछ साल पहले ऑटो एक्सपो में इसका प्रोटोटाइप मॉडल प्रदर्शित किया गया था। अब फिर से क्विड इलेक्ट्रिक का टेस्टिंग मॉडल सड़क पर नजर आया है। माना जा रहा है कि यह यूरोप में बिकने वाली Dacia Spring EV का नया संस्करण होगा, ठीक वैसे ही जैसे पेट्रोल वाली क्विड।

क्विड इलेक्ट्रिक वर्जन सबसे पहले 2019 में चीन में सिटी K-ZE के नाम से लॉन्च हुआ था। इसके बाद 2021 में इसे यूरोप में Dacia Spring EV के नाम से पेश किया गया। वहीं लैटिन अमेरिका में इसे Renault Kwid E-Tech Electric के नाम से बेचा जा रहा है।

नई Kwid EV का डिजाइन और फीचर्स
टेस्टिंग मॉडल में क्विड इलेक्ट्रिक का बाहरी लुक पेट्रोल वाली क्विड के समान दिखाई दे रहा है। फर्क यह है कि इसका बॉडी बेस थोड़ा ऊंचा है और टायर व व्हील आर्च के बीच का गैप ज्यादा नजर आ रहा है। फिलहाल कार के सामने के हिस्से का पूरा दृश्य नहीं मिला है। कार के अंदर की तस्वीरें अभी उपलब्ध नहीं हुई हैं, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा, जैसा कि Dacia Spring EV में मिलता है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें इमरजेंसी कॉलिंग, ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

पावर और बैटरी की जानकारी
यूरोपियन मॉडल Dacia Spring EV की तरह ही Kwid EV में 26.8 kWh की बैटरी और 33 kW का फ्रंट-व्हील ड्राइव मोटर मिलने की संभावना है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार लगभग 19.2 सेकंड में पकड़ेगी। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी, जिससे बैटरी 20% से 80% तक सिर्फ 45 मिनट में चार्ज हो जाएगी। पूरी चार्जिंग पर यह कार लगभग 225 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी और इसकी टॉप स्पीड करीब 125 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!