Edited By Mansa Devi,Updated: 05 Jan, 2026 11:41 AM

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में चाइनीज मांझे का खतरा एक बार फिर सामने आया है। शिरपुर इलाके में जानलेवा मांझे की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना खंडोबा मंदिर के पास हुई, जहां सड़क पर लटका हुआ चाइनीज मांझा अचानक चलते वाहन...
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के वाशिम जिले में चाइनीज मांझे का खतरा एक बार फिर सामने आया है। शिरपुर इलाके में जानलेवा मांझे की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना खंडोबा मंदिर के पास हुई, जहां सड़क पर लटका हुआ चाइनीज मांझा अचानक चलते वाहन सवार के गले में फंस गया।
जानकारी के अनुसार, शिरपुर निवासी खैरू बुद्धू चौधरी (57) बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क पर फैला मांझा उनके गले में फंस गया, जिससे उन्हें गहरी चोट आई। हालात की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने तुरंत बाइक रोक दी, जिससे उनकी जान बच सकी। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
इलाज के बाद पीड़ित ने शिरपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। चौधरी ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में खुलेआम चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही है, जो आम लोगों की जान के लिए खतरा बन चुका है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अवैध रूप से मांझा बेचने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किया है और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
गौरतलब है कि मकर संक्रांति से पहले पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इसकी बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी की जान न जाए।