Edited By Archna Sethi,Updated: 19 Sep, 2025 05:38 PM

चेयरमैन करेंगे गाँव धलेहटा का दौरा
चंडीगढ़, 19 सितंबर:(अर्चना सेठी) जिला जालंधर के गाँव धलेहटा में श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा से संबंधित ज़मीन पर नागरिक प्रशासन द्वारा पुलिस की मदद से कथित कब्ज़े के मामले को देखते हुए, पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन सरदार जसवीर सिंह गढ़ी 20 सितंबर 2025 को गाँव का दौरा करेंगे।
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले पर आयोग ने पहले ही जालंधर जिला प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जालंधर (ग्रामीण) से रिपोर्ट तलब की थी।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि चेयरमैन सरदार जसवीर सिंह गढ़ी ने गाँव धलेहटा की ज़मीन संबंधी विवाद को सुलझाने और लोगों के बीच आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने के उद्देश्य से इस दौरे का निर्णय लिया है।