किसानों को फसल की अच्छी कीमत दिलाने के लिए एपिडा में बदलाव जरूरी

Edited By Yaspal,Updated: 27 Mar, 2019 09:11 PM

changes in epidas are required for the farmers to get good harvest of the crop

बुधवार को नीति आयोग के मुख्य कार्याधिकारी अमिताभ कांत ने किसानों को अपनी उपज की बेहतर कीमत मिलने की बात करी है। उन्हों का कहना है कि कृृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) कानून तथा...

नई दिल्ली: बुधवार को नीति आयोग के मुख्य कार्याधिकारी अमिताभ कांत ने किसानों को अपनी उपज की बेहतर कीमत मिलने की बात करी है। उन्हों का कहना है कि कृृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) कानून तथा आवश्यक उपभोक्ता वस्तु कानून में बदलाव लाने की जरूरत है। कांत ने कहा कि अमूल की सफलता का कारण उसका पेशेवर प्रबंधन है, जिसकी वजह से वह उत्पादों के बेहतर भंडारण और विपणन में सक्षम बना है। वह प्रौद्योगिकी लाने में भी सक्षम बना और मूल्यवर्धन करने की स्थिति में पहुंचा। 

उनका कहना है कि बेहतर तकनीक, बेहतर विपणन, बेहतर बीज, बेहतर उर्वरक और इसके साथ, मुझे कोई संदेह नहीं है। हम चाहते हैं कि किसानों को मिलने वाला लाभ केवल दोगुना नहीं बल्कि तिगुना होगा। इसके लिए भारतीय कृषि सहकारी आंदोलन की जरूरत भी है। असली चुनौती पेशेवर प्रबंधन और बेहतर तकनीक पाने की होगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि एपीएमसी कानून और आवश्यक वस्तु कानून में कुछ समस्यायें हैं। जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक माल की आवाजाही पर अंकुश लगाता हैं।

कृषि सहकारी क्षेत्र में बेहतर विपणन एक चुनौती बना हुआ है। कांत ने कहा कि सहकारी संघों को अपने किसानों को अच्छी कीमत दिलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके बिना, किसानों की आय को दोगुना करना मुश्किल काम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि वस्तुओं के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट या ‘ई-नाम’ पहल को व्यापक बनाने की आवश्यकता है, ताकि किसानों को हर मिनट के आधार पर मूल्य भिन्नता के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि सूचना का होना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बिना किसानों की आय को दोगुना करना मुश्किल होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!