AI बना करियर गुरु! युवक को ChatGPT ने दिलाई मनचाही जॉब, दो महीने में 7 जगहों से आए इंटरव्यू कॉल्स, लगी लॉटरी

Edited By Updated: 27 Oct, 2025 11:54 AM

chatgpt lands bengaluru youth a job at his dream company

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जहां एक तरफ नौकरियों के जाने का कारण बन रहा है वहीं दूसरी तरफ यह नौकरी ढूंढने वालों के लिए एक शक्तिशाली टूल भी साबित हो रहा है। बेंगलुरु के एक अनुभवी इंजीनियर अमर सौरभ ने AI की मदद से अपनी मनचाही नौकरी पाने का एक दिलचस्प...

नेशनल डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जहां एक तरफ नौकरियों के जाने का कारण बन रहा है वहीं दूसरी तरफ यह नौकरी ढूंढने वालों के लिए एक शक्तिशाली टूल भी साबित हो रहा है। बेंगलुरु के एक अनुभवी इंजीनियर अमर सौरभ ने AI की मदद से अपनी मनचाही नौकरी पाने का एक दिलचस्प तरीका साझा किया है। मेटा और टिकटॉक जैसी दिग्गज कंपनियों में काम कर चुके सौरभ ने ChatGPT के कस्टमाइज्ड वर्जन का उपयोग करके सिर्फ दो महीनों में 7 प्रमुख कंपनियों से इंटरव्यू कॉल हासिल की और आखिरकार PayPal में अपना पसंदीदा पद हासिल किया।

शुरुआती संघर्ष के बाद लिया AI का सहारा

बिजनेस इनसाइडर को अपना अनुभव बताते हुए सौरभ ने कहा कि मेटा और टिकटॉक छोड़ने के बाद उन्होंने अप्रैल में अपनी नई नौकरी की तलाश शुरू की थी। पहले दो-तीन महीनों में उन्हें केवल 2-3 इंटरव्यू कॉल ही आईं जिसके बाद उन्होंने अपनी रणनीति बदलने का फैसला किया और ChatGPT की मदद लेने का विचार किया। सौरभ ने बताया कि शुरुआती दौर में ChatGPT के जवाब नौकरी ढूंढने के लिए बहुत साधारण थे जिससे उन्हें खास फायदा नहीं मिल रहा था।

PunjabKesari

ऐसे तैयार किया अपना कस्टम GPT

इस समस्या को हल करने के लिए सौरभ ने ChatGPT के कस्टमाइज वर्जन का उपयोग करते हुए अपना 'कस्टम GPT' (Custom GPT) तैयार किया। इस पूरी प्रक्रिया में उन्हें लगभग एक घंटा लगा।

PunjabKesari

कस्टम GPT के बाद कॉल्स की आई बाढ़

सौरभ ने बताया कि कस्टम GPT तैयार करने के बाद उनके पास इंटरव्यू कॉल्स की जैसे बाढ़ आ गई। अगले दो महीनों के भीतर उन्हें रेड्डिट (Reddit), इनट्यूट (Intuit) और पेपाल (PayPal) सहित कुल 7 बड़ी कंपनियों से इंटरव्यू के लिए बुलावा आया। इन इंटरव्यू को क्रैक करने के बाद सौरभ ने आखिरकार PayPal में नौकरी जॉइन कर ली है।

सौरभ ने कहा कि वह अपनी कस्टम GPT की कार्यक्षमता (Outcome) से बेहद खुश हैं और यदि उन्हें भविष्य में फिर से नौकरी ढूंढनी पड़ी तो वह निश्चित रूप से इसी AI टूल का उपयोग करेंगे। यह घटना दिखाती है कि कैसे AI सही तरीके से इस्तेमाल किए जाने पर करियर को एक नई दिशा दे सकता है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!