मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं की निंदा की

Edited By Updated: 25 Feb, 2025 08:33 PM

chief minister condemned congress leaders

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं की निंदा की


चंडीगढ़, 25 फरवरी:(अर्चना सेठी) बेबुनियाद बयान देने वाले कांग्रेस नेताओं, खासकर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा पर हमला बोलते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि सत्ताधारी ‘आप’ विधायकों का समर्थन हासिल करने के सपने देखने के बजाय, कांग्रेस को अपनी पार्टी को एकजुट रखने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

पंजाब विधानसभा में  मुख्यमंत्री ने विपक्षी नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को महज़ कल्पना और हवाई किला करार दिया, जिसमें कहा गया था कि ‘आप’ के कुछ विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं और पार्टी छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये सत्ता के भूखे नेता न तो अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से जुड़े हैं और न ही जनता से, इसलिए पंजाब की जनता ने उन्हें नकार दिया है।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये नेता लगातार बेतुके बयान दे रहे हैं, लेकिन इन्होंने कभी केंद्र सरकार के सामने पंजाब के मुद्दे नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि ‘आप’ विधायकों के संपर्क में होने की बात सिर्फ बाजवा की मीडिया में सुर्खियाँ बटोरने की चाल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री जनता से दूर और भ्रष्ट नेता निकले, इसलिए लोगों ने उन्हें नकार दिया। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री को पंजाब में बहुत कम देखा गया, क्योंकि महाराजा या तो अपने निजी कामों में व्यस्त रहते थे या फिर महलों में अपनी कुर्सी से चिपके रहते थे।

भगवंत सिंह मान ने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘आप’ विधायकों की चिंता छोड़कर, उन्हें अपनी पार्टी को एकजुट करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा विधानसभा में कांग्रेस के सात विधायक भी एकजुट होकर काम नहीं कर सकते।
राज्य सरकार की जन पक्षीय पहलकदमियों का
जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अब तक 51,000 से अधिक नौकरियाँ सिर्फ़ योग्यता के आधार पर दी हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी की भलाई के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं, जिनमें 18 टोल प्लाज़ा बंद करना शामिल है।

उन्होंने बताया कि टोल प्लाज़ा बंद होने से पंजाब के आम लोगों की रोज़ाना 63 लाख रुपये की बचत हो रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भूजल बचाने के लिए सिंचाई में नहरी पानी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके अलावा, मनरेगा योजना को और बेहतर बनाने और किसानों के हित में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए नए सुधार किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, रोज़गार और बुनियादी ढाँचे के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार नशे के कारोबार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जा रही है, और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!