कैदी महिलाओं के बच्चों का आंगनवाड़ी केंद्रों में होगा नामांकन

Edited By Updated: 04 Jan, 2025 09:11 PM

children of prisoner women will be enrolled in anganwadi centers

कैदी महिलाओं के बच्चों का आंगनवाड़ी केंद्रों में होगा नामांकन


चंडीगढ़, 4 जनवरी:(अर्चना सेठी) राज्य की जेलों में कैदी महिलाओं के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में नामांकित कर पोषक आहार देने और प्रारंभिक शिक्षा से जोडऩे के प्रयास किए जाएंगे। यह घोषणा सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने फरीदकोट जेल के दौरे के दौरान की।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने फरीदकोट की मॉडर्न केंद्रीय जेल में कैदी महिलाओं से मुलाकात कर उनकी बुनियादी जरूरतों का आकलन किया। इस पहल के तहत जेल में कैदी महिलाओं के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में दाखिला दिलाकर उन्हें पूरक पोषण कार्यक्रम का लाभ दिया जाएगा और प्रारंभिक शिक्षा कार्यक्रमों से जोड़ा जा सके।

मंत्री ने बताया कि कैदी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें कौशल विकास के अवसर प्रदान करने, आत्मनिर्भर बनाने और जेल से बाहर की जिंदगी के लिए तैयार करने हेतु जेल में सिलाई केंद्र शुरू किया गया है। इसके अतिरिक्त, जेल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए उत्साह से भाग लिया।

डॉ. बलजीत कौर ने जेलों में कैदी महिलाओं के बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र इन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पोषक भोजन और बुनियादी शिक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार, महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जागरूकता शिविरों का आयोजन कर रही है। इन सुविधाओं का लाभ हर महिला तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कोई भी महिला इनसे वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि हाल ही में जिला फरीदकोट में भी ऐसे शिविर का आयोजन कर महिलाओं को इन सुविधाओं का लाभ प्रदान किया गया। मंत्री ने आगे कहा कि जेल में कैदी महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, उनकी शारीरिक स्थिति और उनके बच्चों की सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए यह दौरा किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब को प्रगति की ओर ले जाने के लिए कैदी महिलाओं को भी साथ लेकर चलना होगा।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!