भारत में Citroen Basalt एसयूवी से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च

Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Mar, 2024 12:31 PM

citroen basalt suv coupe unveiled in india

Citroen ने भारत में अपनी नई एसयूवी Basalt पेश कर दी है। यह एसयूवी सबसे पहले भारत और दक्षिण अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। Citroen Basalt सी-क्यूबेड प्रोग्राम से आने वाली तीसरी कार होगी। यह प्रोग्राम खास तौर पर भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे...

ऑटो डेस्क. Citroen ने भारत में अपनी नई एसयूवी Basalt पेश कर दी है। यह एसयूवी सबसे पहले भारत और दक्षिण अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। Citroen Basalt सी-क्यूबेड प्रोग्राम से आने वाली तीसरी कार होगी। यह प्रोग्राम खास तौर पर भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे उभरते बाजारों के लिए विकसित किया है। 

PunjabKesari


पावरट्रेन

Citroen Basalt के पावरट्रेन के बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है। इसमें C3 एयरक्रॉस के लिए उपयोग होने वाला इंजन दिया जा सकता है। इस गाड़ी में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 108 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 205 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। वहीं 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ टॉर्क आउटपुट 190 एनएम ही रहेगा।

PunjabKesari
कंपनी के सीईओ थिएरी कोस्कस ने कहा- हमें सिट्रोएन के अंतर्राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किए गए इस कार्यक्रम के तीसरे ओपस का अनावरण करते हुए खुशी हो रही है। हमें विश्वास है कि बेसाल्ट बड़ी संख्या में ग्राहकों को पसंद आएगा और प्रमुख बाजारों में हमारी स्थिति मजबूत होगी।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!