CM योगी बोले- तुष्टीकरण से सरकार चलाने वाले आज न घर के रहे, न घाट के...

Edited By Updated: 06 Aug, 2025 06:44 PM

cm yogi said those who run the government by appeasement are neither at home no

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए बुधवार को कहा कि जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करके सत्ता में आए थे, ‘‘वे आज न घर के हैं न घाट के।'' मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में 79 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अटल आवासीय...

नेशनल डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए बुधवार को कहा कि जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करके सत्ता में आए थे, ‘‘वे आज न घर के हैं न घाट के।'' मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में 79 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की योजनाएं तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण पर आधारित हैं जो बिना भेदभाव के हर व्यक्ति तक पहुंचती हैं।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘एक दौर था जब तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों के लिए सत्ता केवल एक दुकान थी। उन्होंने शिक्षा को नकल, अराजकता और जातिवाद का अड्डा बना दिया था। लेकिन आज वही लोग संतुष्टीकरण को लेकर परेशान हैं।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण के मार्ग पर चलती है। इसीलिए जनता का विश्वास आज भाजपा के साथ है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करके सत्ता में आए थे, वे आज न घर के हैं न घाट के। ऐसे लोग न तो समाज के साथ खड़े हो पाए, न ही भविष्य की पीढ़ी के साथ।''

समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी को ‘पीडीए' की अचानक चिंता सताने लगी है, जबकि अतीत में उन्हीं की सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में किस प्रकार का व्यवहार हुआ, यह किसी से छिपा नहीं है। एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद के लोगों को रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और घोषणा की कि आठ, नौ, 10 अगस्त को प्रदेश की सभी बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन से ठीक पहले अटल आवासीय विद्यालय को मुरादाबाद मंडल के बच्चों और श्रमिक परिवारों को समर्पित करते हुए इसे अटल जी की स्मृति को समर्पित आदर्श शिक्षा मंदिर बताया। इस विद्यालय को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष में शुरू किया गया है।

CM योगी ने कहा कि यह विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि संस्कार, अनुशासन और आत्मनिर्भरता का भी स्रोत बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालय बनाए जा चुके हैं, जिनमें 18,000 से अधिक श्रमिक और अनाथ बच्चों को नि:शुल्क, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में आधुनिक शिक्षण तकनीक, छात्रावास, संपूर्ण आवासीय सुविधा, खेल, प्रयोगशाला और कौशल विकास की व्यापक व्यवस्थाएं हैं। उन्होंने इसे शिक्षा के प्रति सरकार की अटल प्रतिबद्धता बताया। CM योगी ने कहा, ‘‘कक्षा 12 वीं के बाद उच्च शिक्षा का पूरा खर्च भी सरकार उठाएगी चाहे वो मेडिकल हो या आईआईटी।''

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!