'मनरेगा पर बुलडोजर चलाकर गरीबों के...' सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर सरकार को घेरा

Edited By Updated: 20 Dec, 2025 05:07 PM

sonia gandhi criticizes vbg ram ji bill replaces mgnrega

केंद्र की NDA सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में मनरेगा के स्थान पर 'वीबी-जी राम जी' बिल पास कर दिया। इसके बाद कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर इसे ग्रामीण गरीबों के हितों पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि मनरेगा 20 साल पहले...

नेशनल डेस्क : केंद्र की एनडीए सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में मनरेगा के स्थान पर 'वीबी-जी राम जी' बिल पेश किया, जिसे दोनों सदनों में पास कर दिया गया। इस बिल के पारित होने के बाद कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह नया कानून ग्रामीण बेरोजगारों और गरीबों के हितों के लिए गंभीर खतरा है।

20 साल पहले मनरेगा था क्रांतिकारी कदम
सोनिया गांधी ने कहा, "मुझे आज भी याद है कि 20 साल पहले डॉ. मनमोहन सिंह जी के प्रधानमंत्री रहते हुए मनरेगा कानून संसद में आम राय से पास हुआ। यह कानून क्रांतिकारी था और इसका सीधा फायदा करोड़ों ग्रामीण परिवारों को मिला। विशेषकर वंचित, गरीब और अतिगरीब वर्ग के लिए यह रोजगार का स्थायी जरिया बना। मनरेगा के जरिए लोग अपनी माटी, गांव और परिवार छोड़कर पलायन करने से बच सके और ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने का अवसर मिला। यह महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनों की दिशा में ठोस कदम था।"

मनरेगा पर बुलडोजर का आरोप
सोनिया गांधी ने कहा कि पिछले 11 साल में मोदी सरकार ने मनरेगा को कमजोर करने की कोशिशें कीं। उन्होंने कहा, "कोविड काल में यह गरीबों के लिए संजीवनी साबित हुआ। लेकिन हाल ही में सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया। महात्मा गांधी का नाम हटाया गया और बिना किसी विचार-विमर्श या विपक्ष को विश्वास में लिए मनरेगा का स्वरूप बदल दिया गया। अब किसको, कितना, कहां और किस तरह रोजगार मिलेगा, यह दिल्ली से तय होगा, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।"

गरीबों के हितों पर हमला
सोनिया गांधी ने आगे कहा, "कांग्रेस का मनरेगा को लाने और लागू करने में बड़ा योगदान था, लेकिन यह कभी किसी पार्टी का मामला नहीं था। यह देश और जनहित से जुड़ी योजना थी। मोदी सरकार ने इस कानून को कमजोर करके देश के करोड़ों किसानों, श्रमिकों और भूमिहीन ग्रामीण गरीबों के हितों पर हमला किया है। कांग्रेस और उसके सभी नेता, कार्यकर्ता इस हमले का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। 20 साल पहले गरीबों को रोजगार का अधिकार दिलाने के लिए मैं लड़ी थी, और आज भी इस काले कानून के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं।"

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!