Edited By Ramanjot,Updated: 24 Jan, 2026 11:52 PM

मुंबई की लोकल ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। पश्चिम रेलवे की व्यस्त लाइन पर शनिवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई....
नेशनल डेस्क: मुंबई की लोकल ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। पश्चिम रेलवे की व्यस्त लाइन पर शनिवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां मालाड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक कॉलेज प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय आलोक सिंह के रूप में हुई है, जो विले पार्ले स्थित एनएम कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे।
पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना बोरीवली से चर्चगेट जा रही लोकल ट्रेन के दौरान हुई। आलोक सिंह और आरोपी दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे। मालाड स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद उतरते समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अचानक जेब से धारदार चाकू निकाल लिया और प्रोफेसर के पेट पर कई वार कर दिए।
घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल आलोक सिंह को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश अब तक जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (GRP) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्टेशन परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपी की पहचान कर जल्द उसे गिरफ्तार किया जा सके। मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।
इस घटना ने मुंबई लोकल ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लाखों यात्रियों की रोजाना आवाजाही वाली इस ‘लाइफलाइन’ में हथियारों की जांच और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है। रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।