पीएम मोदी को 'बहुत कुछ छुपाना' है, इसलिए ट्रंप के बयान पर चुप्पी साधे हुए हैं: कांग्रेस

Edited By Updated: 30 Jul, 2025 10:52 AM

congress modi s silence on trump s claims shows  weak position

कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘युद्धविराम'' संबंधी दावों का "स्पष्ट रूप से खंडन" नहीं कर रहे क्योंकि वह "बहुत कमज़ोर स्थिति" में हैं और उन्हें बहुत कुछ छुपाना है।

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘युद्धविराम'' संबंधी दावों का "स्पष्ट रूप से खंडन" नहीं कर रहे क्योंकि वह "बहुत कमज़ोर स्थिति" में हैं और उन्हें बहुत कुछ छुपाना है। मुख्य विपक्षी दल ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव समाप्त कराने में अपनी भूमिका संबंधी दावे को ट्रंप द्वारा दोहराए जाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। ट्रंप ने स्कॉटलैंड से वाशिंगटन लौटते समय मंगलवार को ‘एयर फ़ोर्स वन' में पत्रकारों से बात करते हुए एक बार फिर यह दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाया था।

PunjabKesari

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्रंप की हालिया टिप्पणी का एक वीडियो ‘टैग' करते हुए ‘एक्स' पर लिखा,"कल लोकसभा में प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाया। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने एक फिर अपना दावा दोहराया।" रमेश ने कहा, "प्रधानमंत्री अपने अच्छे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका, सऊदी अरब, कतर और ब्रिटेन में 30 बार किए गए दावों का स्पष्ट रूप से खंडन करने से क्यों इनकार कर रहे हैं? जवाब साफ़ है। नरेन्द्र मोदी बहुत कमज़ोर स्थिति में हैं और उन्हें बहुत कुछ छुपाना है।"

PunjabKesari

कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, "ट्रंप, मोदी के इर्द-गिर्द सांप की तरह लिपटे हुए हैं। कल राहुल गांधी ने उन्हें इस झंझट से बाहर निकलने का एक बेहतरीन मौका दिया। बस इतना कहिए कि ट्रंप ‘युद्धविराम' के बारे में झूठ बोल रहे है। सीधी बात है, है ना? लेकिन नहीं।" उन्होंने कहा, "मोदी को राहुल जी की सलाह मानने से ‘एलर्जी' है। और लीजिए, आज सांप वापस आ गया है, पहले से कहीं ज़्यादा कसकर कुंडली मारे हुए। मोदी के कान में कड़वी सच्चाई फुफकार रहा है।" प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा था कि दुनिया के किसी नेता ने भारत से सैन्य अभियान रोकने के लिए नहीं कहा था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!