सिर्फ 4,000 की करें मंथली बचत और बन जाएं लखपति! जानें कौन देगा सबसे ज्यादा रिटर्न? SIP, PPF या फिर...

Edited By Updated: 16 Dec, 2025 04:46 PM

which option among sip ppf and rd will give the highest returns in 15 years

नए निवेशकों के लिए निवेश की शुरुआत करना अक्सर भ्रमित करने वाला (Confusing) हो सकता है। रिकरिंग डिपॉजिट (RD) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) जैसे पारंपरिक विकल्प तो लोग पहले से जानते हैं लेकिन सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) हाल ही में ज़्यादा...

नेशनल डेस्क। नए निवेशकों के लिए निवेश की शुरुआत करना अक्सर भ्रमित करने वाला (Confusing) हो सकता है। रिकरिंग डिपॉजिट (RD) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) जैसे पारंपरिक विकल्प तो लोग पहले से जानते हैं लेकिन सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) हाल ही में ज़्यादा प्रचलित हुआ है।

₹4,000 की छोटी मासिक रकम से निवेश की शुरुआत करना काफी आसान हो सकता है। यह जेब पर ज़्यादा असर डाले बिना बचत शुरू करने का एक शानदार तरीका है। आइए जानते हैं कि 15 साल की अवधि के लिए SIP, PPF और RD में से कौन सा विकल्प सबसे ज़्यादा रिटर्न दे सकता है और आपके लिए सही चुनाव क्या होगा।

PunjabKesari

₹4,000 मासिक निवेश पर 15 साल में रिटर्न की तुलना

यदि आप 15 साल तक हर महीने ₹4,000 का निवेश करते हैं तो आपका कुल निवेश ₹7,20,000 होगा। तीनों विकल्पों में संभावित रिटर्न नीचे दी गई तालिका में दर्शाया गया है:

निवेश विकल्प मासिक निवेश (₹) अवध‍ि अनुमानित ब्याज दर (%) मैच्योरिटी वैल्यू (₹) कुल मुनाफा (₹)
SIP (म्यूचुअल फंड) 4,000 15 साल 12% 19,03,726 11,83,726
PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) 4,000 15 साल 7.1% 13,01,827 5,81,827
RD (रिकरिंग डिपॉजिट) 4,000 15 साल 6.5% 12,17,059 4,97,059

अनुमानित 12% औसत वार्षिक ब्याज दर के साथ SIP (Systematic Investment Plan) 15 साल में ₹19 लाख से अधिक का सबसे बड़ा फंड तैयार कर सकता है।

PunjabKesari

कौन सा विकल्प आपके लिए सही है?

1. SIP (म्यूचुअल फंड) – सबसे ज़्यादा रिटर्न की संभावना

यह सबसे ज़्यादा रिटर्न (₹11,83,726 का मुनाफा) दे सकता है क्योंकि इसे उच्च ब्याज दर (12% माना गया) और कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि) का लाभ मिलता है। SIP में कोई न्यूनतम अवधि तय नहीं है। आप अवधि से पहले भी खाता बंद करवा सकते हैं (कुछ पेनल्टी के साथ)। यह बाज़ार से जुड़ा होने के कारण जोखिम भरा विकल्प है लेकिन लंबी अवधि (15 साल) में जोखिम कम हो जाता है।

 

यह भी पढ़ें: मैं तुम्हें प्राइवेट रूम में मिलना चाहता हूं... क्लब मालिक ने वेटर के हाथ भेजा न्यौता, फिर वॉशरूम के पास घेर...

 

2. PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) – सुरक्षा और टैक्स लाभ

यह सरकारी गारंटी वाला विकल्प है जो RD से बेहतर रिटर्न (₹5,81,827 का मुनाफा) देता है। इसमें न्यूनतम 15 साल तक निवेश करने की बाध्यता होती है। कुछ स्पेशल केस (जैसे जानलेवा बीमारी या उच्च शिक्षा) में 5 साल के बाद पैसा निकाला जा सकता है लेकिन ब्याज दर घटाकर 6.1% कर दी जाती है। यह EEE (Exempt-Exempt-Exempt) श्रेणी में आता है यानी निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी राशि तीनों पर टैक्स छूट मिलती है।

PunjabKesari

3. RD (रिकरिंग डिपॉजिट) – सुरक्षा और तरलता (Liquidity)

तीनों में सबसे कम रिटर्न (₹4,97,059 का मुनाफा) मिलता है। यह बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित होता है इसलिए यह पूरी तरह सुरक्षित है। SIP की तरह ही इसमें भी अवधि से पहले निकासी का विकल्प होता है (कुछ पेनल्टी के साथ)।

अंतिम फैसला

यदि आप उच्च रिटर्न के लिए बाज़ार जोखिम लेने को तैयार हैं तो SIP सबसे अच्छा विकल्प है। यदि आप गारंटीड रिटर्न, टैक्स लाभ और पूरी सुरक्षा चाहते हैं तो PPF सर्वश्रेष्ठ है। यदि आप कम जोखिम और आसान पहुंच चाहते हैं तो RD चुन सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!