Edited By Radhika,Updated: 05 Dec, 2025 11:34 AM

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया। राष्ट्रपति भवन में पुतिन के स्वागत के बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू होगी।
नेशनल डेस्क: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया। राष्ट्रपति भवन में पुतिन के स्वागत के बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू होगी, जिसमें रक्षा, व्यापार और ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। भारत और रूस के बीच यह उच्च-स्तरीय मुलाकात दोनों देशों के विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी (Special and Privileged Strategic Partnership) को आगे बढ़ाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच पहले ही '2+2' वार्ता हो चुकी है, जिसने इस शिखर सम्मेलन का मंच तैयार कर दिया है।