क्या अब राहुल गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री विदेशों से मदद ले रहे हैं, ललित मोदी की धमकी पर कांग्रेस ने पीएम पर साधा निशाना

Edited By rajesh kumar,Updated: 30 Mar, 2023 01:32 PM

congress targets pm on lalit modi s threat

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और भगोड़े ललित मोदी द्धारा राहुल गांधी को धमकी देने के मामले में कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

नेशनल डेस्क: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और भगोड़े ललित मोदी द्धारा राहुल गांधी को धमकी देने के मामले में कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा क्या अब राहुल गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री विदेशों से मदद ले रहे हैं। पवन खेड़ा ने ट्वीट कर लिखा कि, 'क्या अब साहेब (पीएम मोदी) विदेश से मदद ले रहे हैं, राहुल जी को कानूनी कार्यवाही की धमकी देने के लिए?'

बता दें कि, राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस पार्टी ललित मोदी पर हमले कर उन्हें भगोड़ा कहती है। इस पर आपत्ति जताते हुए ललित मोदी ने कहा कि वह भगोड़े कैसे हैं। उन्हें कब दोषी ठहराया गया। ललित मोदी ने अपने आपको सामान्य नागरिक बताते हुए कहा कि वह पप्पू उर्फ राहुल गांधी नहीं हैं। ललित मोदी ने कहा कि, 'मैंने राहुल गांधी को यूके की कोर्ट में ले जाने का फैसला लिया है। मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा। मैं उन्हें खुद को पूरी तरह से बेवकूफ बनते देखने के लिए उत्सुक हूं।'

ललित मोदी ने ऐसे समय पर राहुल गांधी पर हमला बोला है जब उन्हें अपनी लोकसभा सदस्यता से हाथ धोना पड़ा है। राहुल गांधी ने साल 2019 में एक चुनावी रैली में कहा था कि 'मोदी सरनेम वाले चोर होते हैं'। इस बयान के बाद सूरत कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद लोकसभा लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता को आयोग्य करार देते हुए रद्द कर दिया था। 

Related Story

Punjab Kesari MP ads
Test Innings
Australia

327/3

India

Australia are 327 for 3

RR 3.85
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!