सावधान! कोरोना का NB.1.8.1 वैरिएंट पकड़ रहा रफ्तार, WHO की नई एडवाइजरी जारी

Edited By Pardeep,Updated: 29 May, 2025 09:57 PM

corona s nb 1 8 1 variant is gaining momentum who issues new advisory

कोरोना वायरस के नए सब-वैरिएंट NB.1.8.1 ने वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ा दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे "वैरिएंट ऑफ मॉनिटरिंग" (VUM) के रूप में वर्गीकृत किया है, जो इसके प्रसार और संभावित प्रभावों पर निगरानी रखने की आवश्यकता को दर्शाता है।

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के नए सब-वैरिएंट NB.1.8.1 ने वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ा दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे "वैरिएंट ऑफ मॉनिटरिंग" (VUM) के रूप में वर्गीकृत किया है, जो इसके प्रसार और संभावित प्रभावों पर निगरानी रखने की आवश्यकता को दर्शाता है।

NB.1.8.1: क्या है यह नया वैरिएंट?

NB.1.8.1 ओमिक्रॉन परिवार का एक सब-वैरिएंट है, जो चीन, अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे देशों में तेजी से फैल रहा है। यह वैरिएंट पहले से मौजूद इम्यूनिटी से आंशिक प्रतिरोधक क्षमता दिखा सकता है, जिससे संक्रमण की दर बढ़ सकती है ।

WHO की स्थिति और वैश्विक प्रसार

मई 2025 तक, NB.1.8.1 वैश्विक रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग किए गए नमूनों का लगभग 11% हिस्सा बना चुका है। हालांकि यह वैरिएंट गंभीर बीमारी का कारण नहीं बन रहा है, कुछ क्षेत्रों में अस्पताल में भर्ती होने की दर में वृद्धि देखी गई है ।


भारत में स्थिति

भारत में NB.1.8.1 और LF.7 जैसे नए वैरिएंट्स के मामलों में वृद्धि हो रही है। हालांकि अधिकांश मामले हल्के लक्षणों वाले हैं, फिर भी सतर्कता बनाए रखना आवश्यक है। महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल जैसे राज्यों में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है ।


WHO की सलाह

WHO ने निम्नलिखित उपायों की सिफारिश की है:

  • भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें।

  • हाथों की नियमित सफाई करें।

  • हल्के लक्षणों के साथ कोविड-19 टेस्ट करवाएं और आवश्यकतानुसार आइसोलेशन अपनाएं।

  • कमजोर इम्यूनिटी वाले व्यक्तियों के लिए बूस्टर डोज़ लेने पर विचार करें।

  • जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी है, वे अतिरिक्त सतर्कता बरतें ।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!