भारत का ये पड़ोसी देश जल्द लॉन्च करेगा नई मिसाइल डिफेंस सिस्टम! जानें कितना खतरनाक

Edited By Parveen Kumar,Updated: 25 Jun, 2025 01:00 AM

this neighboring country of india will soon launch a new missile defense

चीन, जो भारत का एक महत्वपूर्ण पड़ोसी देश है, अपनी सेना को और मजबूत बनाने में तेजी से काम कर रहा है। हाल ही में चीन की नई बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम HQ-29 की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं।

नेशनल डेस्क: चीन, जो भारत का एक महत्वपूर्ण पड़ोसी देश है, अपनी सेना को और मजबूत बनाने में तेजी से काम कर रहा है। हाल ही में चीन की नई बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम HQ-29 की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं। माना जा रहा है कि यह मिसाइल सिस्टम सितंबर 2025 में बीजिंग में होने वाली सैन्य परेड में पहली बार दिखाई देगा।

HQ-29 मिसाइल डिफेंस सिस्टम क्या है?

HQ-29 चीन की एक बहुत ही आधुनिक मिसाइल डिफेंस तकनीक है। यह पुराने HQ-9 और HQ-22 सिस्टम का उन्नत रूप है। इस सिस्टम को खासतौर पर बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल, ड्रोन और यहां तक कि उपग्रहों को रोकने के लिए बनाया गया है। इसके रडार और सेंसर इतने तेज हैं कि यह जल्दी से खतरे को पहचान कर उसे नष्ट कर सकता है। इसके दो बड़े मिसाइल कैनिस्टर इसे ज्यादा ताकतवर बनाते हैं।

भारत के लिए खतरा

चीन का यह नया मिसाइल डिफेंस सिस्टम भारत के लिए चिंता का विषय हो सकता है। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद जारी है। HQ-29 की वजह से चीन की वायु रक्षा और मजबूत हो जाएगी। इससे भारत की सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस जैसे हथियारों का असर कम हो सकता है। ब्रह्मोस बहुत तेज और सटीक मिसाइल है, लेकिन अगर HQ-29 की तकनीक सच में इतनी अच्छी है, तो यह भारत के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है।

क्षेत्रीय और वैश्विक असर

चीन का यह कदम सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया और दुनिया के सैन्य संतुलन के लिए भी महत्वपूर्ण है। इससे चीन अपने पड़ोसी देशों में ताकत दिखा सकता है। पाकिस्तान जैसे देश चीन के साथ मिलकर इस सिस्टम का इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर सकते हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि पाकिस्तान चीन से 40 J-35 फाइटर जेट्स खरीदने वाला है, जो भारत के लिए और चिंता का विषय है।

भारत की तैयारी

भारत भी अपनी रक्षा क्षमता बढ़ाने में लगा है। डीआरडीओ ने QRSAM और हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल (HGV) जैसी नई तकनीकें विकसित की हैं, जो भारत को दुश्मनों से बेहतर लड़ने में मदद करेंगी। इसके अलावा, भारत के पास रूस से प्राप्त S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी है, जो 400 किलोमीटर तक दुश्मन के मिसाइल और ड्रोन को रोक सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!