खाना के बदले फिलिस्तीनियों को मिली गोली, क्या नेतन्याहू ने करवाई थी फाइरिंग, जानें इस पर क्या बोले प्रधानमंत्री?

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 06:30 PM

israeli soldiers fire on palestinians who come to food

इजरायली सेना पर गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ हिंसा के गंभीर आरोप लग रहे हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि हाल के दिनों में जब फिलिस्तीनी नागरिक भोजन की तलाश में खाद्यान्न वितरण केंद्रों की ओर बढ़े, तब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

National Desk : इजरायली सेना पर गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ हिंसा के गंभीर आरोप लग रहे हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि हाल के दिनों में जब फिलिस्तीनी नागरिक भोजन की तलाश में खाद्यान्न वितरण केंद्रों की ओर बढ़े, तब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निर्देश पर इजरायली सैनिकों ने उन पर फायरिंग की। मंत्रालय का दावा है कि इन हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

हालांकि, इन आरोपों को इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने इजरायल के एक प्रमुख वामपंथी समाचार पत्र ‘हारेत्ज़’ में छपी उस रिपोर्ट को भी झूठा करार दिया है, जिसमें यह कहा गया था कि इजरायली सैनिकों को गाजा में मानवीय सहायता केंद्रों की ओर जाने वाले फिलिस्तीनियों पर गोली चलाने के आदेश दिए गए थे। नेतन्याहू और काट्ज ने इस रिपोर्ट को इजरायली सेना को बदनाम करने की "दुर्भावनापूर्ण साजिश" बताया है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जब से गाजा मानवीय फाउंडेशन ने इलाके में सहायता सामग्री बांटना शुरू किया है, तब से अब तक 500 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की जान गई है, जबकि कई घायल हुए हैं। 


गवाहों का क्या कहना है?
स्थानीय गवाहों का भी यही कहना है कि जब लोग सहायता पाने के लिए बाहर निकले, तो इजरायली सैनिकों ने सड़कों पर मौजूद भीड़ पर गोलीबारी की। इन आरोपों के बीच इजरायली सेना ने यह ज़रूर माना है कि कुछ घटनाएं हुई हैं जिनमें लोगों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन उन्होंने यह साफ किया कि सेना ने आम नागरिकों को जानबूझकर निशाना नहीं बनाया है। सेना का कहना है कि ऐसी हर घटना की जांच की जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर बनी हुई है और सच सामने लाने के लिए निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!