क्रैक: जीतेगा तो जिएगा : एक्शन करते दिखेंगी ग्लैमरस ‘गर्ल्स’

Updated: 16 Feb, 2024 11:43 AM

crakk jeetega to jiyega glamorous girls will be seen in action

फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज, स्टारकास्ट और डायरैक्टर ने की खास बातचीत

नई दिल्ली, टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा में अगर एक्शन की बात हो तो विद्युत जामवाल को एक्शन किंग माना जाता है। फिल्मों में धमाकेदार एक्शन सीक्वैंस को लेकर विद्युत ने अपना अलग ही नाम बना लिया है। अब एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'क्रैक: जीतेगा तो जिएगा' में एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपने शानदार एक्शन की छाप छोड़ने के लिए तैयार है। मूवी के ट्रेलर को देखकर फैंस की एक्साइटमैंट फिल्म के लिए और भी ज्यादा बढ़ गई है। क्रैक के ट्रेलर से इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी बदले पर है। अर्जुन रामपाल ने एक बार फिर से नैगेटिव रोल में अपनी छाप छोड़ी है, जबकि एमी जैक्शन अपने एक्शन से रोमांच को दोगुना करती दिख रही हैं। इसके साथ ही इस बार नोरा फतेही अपने डांस के साथ ही जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखने वाली हैं। क्रैक 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल, एमी जैक्सन और नोरा फतेही ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स/जगबाणी/हिंद समाचार से खास बातचीत की। 

 

हमने बड़े पर्दे के लिए अद्भुत फिल्म बनाने की कोशिश की है : विद्युत जामवाल

Q. फिल्म क्रैक आपके प्रोडक्शन में बनी है तो इसमें भरपुर एक्शन, गुड लुकिंग एक्टर्स के अलावा दर्शकों को और क्या देखने को मिलेगा?
-इस फिल्म में काफी एक्शन और गुड लुकिंग एक्टर तो हैं ही इसके साथ ही एक अच्छी कहानी भी है और मुझे नहीं लगता कि इससे पहले मैंने कभी इस लैवल का एक्शन किया है। हमने सिनेमा में बड़े पर्दे के लिए एक अद्भुत फिल्म बनाने की कोशिश की है। फिल्म में सभी दिग्गज लोग जिनके साथ हम काम कर सकते थे उन सभी को एक साथ लाए। जब ऐसे लोग एक साथ आते हैं तो रोमांच अलग होता है। इसे आप क्रैक में देखेंगे।

Q. फिल्म में एक्शन ज्यादा, थोड़ा उसके बारे में बताइए? 
-मुझे हमेशा बेहतर लोगों के साथ काम करने में मजा आता है, क्योंकि फिर काम आसान हो जाता है, सामने वाला आपके साथ हर चीज इतने अच्छी तरीके से करता है कि आप भी बेहतर दिखने लगते हो। एक्शन में मेरे साथ ये रहता है कि जो पहले किया है, उससे और बेहतर करूं, मैं बार-बार एक जैसी चीजें नहीं करना चाहूंगा और जब आपके पास ऐसा डायरैक्टर हो जो आप पर पूरा भरोसा करे तो काम करने में ज्यादा मजा आता है। फिल्म में मैंने बैस्ट देने की पूरी कोशिश की है।

फिल्म की कहानी और मेरा किरदार बहुत जबरदस्त है: नोरा फतेही

Q.आपको जब ऑफर आया तो क्या रिएक्शन था आपका?
जब इस फिल्म के लिए मुझसे संपर्क किया तो मैं ऊटी के रास्ते कहीं जा रही थी। मेरे मोबाइल फोन में नेटवर्क बिल्कुल नहीं था। जब निर्देशक आदित्य दत्त ने फोन किया तो बात नहीं हो पा रही थी। मेरी बेचैनी बढ़ने लगी कि पहली बार फिल्म में लीड भूमिका का ऑफर आ रहा है और बात नहीं हो पा रही है, लेकिन जैसे ही मैं पहुंची, हमारी जूम पर मीटिंग हुई। फिल्म की कहानी और मेरा किरदार बहुत ही जबरदस्त है।

Q. आप फिल्म में लीड किरदार में हैं, कैसा रहा आपका अनुभव?
शानदार अनुभव रहा। मैंने हमेशा मंझे हुए कलाकारों के साथ काम किया है और उनसे काफी कुछ सीखा है। बहुत मेहनत है सबकी, जरूर देखें। मैंने पहले भी फिल्में की हैं, जिसमें मैंने थोड़ी-थोड़ी एक्टिंग की है, लेकिन यह फुल फिल्म है जिसमें में दर्शकों को नजर आने वाली हूं। 

 

स्क्रिप्ट में भी लिख लेता हूं : आदित्य दत्त

Q.आपने इस फिल्म को लिखा और डायरैक्ट किया है तो एक एक्शन फिल्म को लिखा कैसे जाता है, जो बड़े पर्दे पर भी रोमांचक दिखे।
-जब हम कोई लव स्टोरी से जुड़ा सीन लिखते हैं, तब हमारे माइंड में जो विचार आते हैं कि हीरो-हीरोइन का ये रोल होगा। इसी तरह एक्शन सीन लिखने में भी मेरे मन जो विचार आते हैं जिससे मुझे लगता है कि स्क्रीन पर बहुत अलग और धमाकेदार सीन लगेगा, मैं  वही स्क्रिप्ट में भी लिख लेता हूं। एक्शन लिखते समय भी हर बीट को लिखना होता है। किस तरह हीरो भागेगा या फाइट सीन्स होंगे। ये सभी हमारी कल्पना होती है, जिससे हम स्क्रिप्ट लिखते हैं और फिर उसे बड़े पर्दे पर उतारते हैं।

Q.इस फिल्म की कास्टिंग कैसे की आपने, या पहले से ही आपने ये स्टारकास्ट सोची हुई थी?
-जब मैंने ये स्क्रिप्ट लिखी तो मुझे और विद्युत को ये मालूम था कि हम फिल्म साथ में करने वाले हैं। जब हमने कमांडो खत्म की तो सोचा कि अब अगला क्या होगा, क्योंकि हम बार-बार एक जैसी चीजें ही नहीं दिखा सकते और जो हम पहले से ही कर चुके हैं। इस फिल्म का विचार मेरे मन में हमेशा से घूम रहा था और मैं हमेशा से इस तरह की अलग एक्शन वाली फिल्म करना भी चाहता था जिसमें कोई मुंबई की चॉल एरिया का लड़का जिसे बाइक्स चलाने का बहुत शौक है। जो मुंबई की गलियों में, ब्रिज पर भागता-फिरता है तो इन सबके लिए विद्युत को तो फिल्म में होना ही था और यह एक एक्शन फिल्म है इसलिए नोरा, एमी के ग्लैमर के साथ दर्शकों को एक्शन भी देखने को मिलेगा।


फिल्म में मुझे एथलीट के सामने टक्कर करनी थी : अर्जुन रामपाल

Q.फिल्म में आपके सिक्स पैक एब्स कितने रियल हैं, इन्हें बनाने में कितना समय लगा और आपने क्या-क्या तैयारी की है?
सबसे पहली बात तो ये कि इस फिल्म में कुछ भी नकली नहीं है। अगर कोई कहे कि सिक्स पैक पेंट कर देंगे वो बहुत अजीब लगता है, क्योंकि आज का वो दौर है जिसमें ऐसा होता है कि नकली सिक्स पैक एब्स आपके शरीर पर लगा देंगे, लेकिन मैं उस स्कूल से हूं ही नहीं, जहां नकली सिक्स पैक एब्स का प्रयोग करना पड़े। हम सभी मिलकर एक वास्तविक फिल्म बना रहे थे तो हममें से कोई ऐसा था ही नहीं, जिसे खुद को रोमांचक दिखाने के लिए किसी फेक चीज की जरूरत पड़े। फिल्म में एक एथलीट के सामने मुझे टक्कर करनी थी तो उसके अनुसार मुझे खुद को तैयार करना पड़ा और मुझे पता था कि जो एक्शन होगा वह एक लैवल ऊपर का होगा। तो ऐसे में आपकी बॉडी में इतनी क्षमता होनी चाहिए कि आप जख्मी न हों। इन सभी के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ी और मैंने भी सिक्स पैक एब्स के लिए काफी मेहनत की है। विद्युत के साथ काम करने के लिए खुद की बॉडी को उसी तरह के एक्शन में ढालना पड़ता है। मैं और विद्युत हम दोनों ही फिल्म में एक्शन सीन शूट करते हुए बुरी तरह इंजर्ड भी हुए।


मैं हमेशा अलग जोनर की फिल्में करना चाहती हूं : एमी जैक्सन

Q.इस एक्शन फिल्म को करने की आपकी क्या वजह रही?
मुझे अलग-अलग जोनर की फिल्में करना पसंद हैं, मुझे बहुत मजा आता है। जब इस फिल्म का ऑफर मेरे पास आया तो एक तो ये एक्शन फिल्म थी और मुझे एक्शन फिल्म करनी भी थी। मुझे फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई, क्योंकि एक्शन के साथ एक अलग और बहुत बढ़िया कहानी थी। मैं हमेशा अपनी सीमाओं से ज्यादा और अलग करना चाहती हूं और ये फिल्म मेरे लिए कुछ इसी तरह की थी इसलिए मैंने इसके लिए हां बोल दिया। इसके साथ ही मैं इस फिल्म को करने के लिए बेहद उत्सुक भी थी और मेकर्स ने इस रोल के लिए मुझे चुना यह मेरे लिए एक बड़ी अवसर था। अब मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं जिससे मैं बहुत खुश हूं। 


Q.आप एक मां, एक्ट्रैस, एक एडवोकेट भी हैं तो आपके बारे में और ऐसा क्या है जो लोग नहीं जानते हैं?
मुझे लगता है कि मैं एक खुली किताब की तरह हूं, मैं कभी भी कुछ छिपाती नहीं हूं। आप पहली मुलाकात में ही मेरी पर्सनैलिटी के बारे में जान सकते हैं। मैं कभी भी कुछ सीक्रैट रखना पसंद नहीं करती हूं। इसलिए मेरे बारे में और जो चीजें हैं वो सब छुपी नहीं हैं, क्योंकि मुझे अपनी पर्सनैलिटी को छुपाना पसंद नहीं है।
 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!