Edited By Rohini Oberoi,Updated: 11 Dec, 2025 09:19 AM

गोवा के मशहूर 'बर्च बाय रोमियो लेन्स' नाइट क्लब में 25 लोगों की मौत के बाद क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा पर कड़ी कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की भीषण घटना के ठीक बाद ये दोनों लूथरा ब्रदर्स भारत छोड़कर थाइलैंड के फुकेट भाग गए...
नेशनल डेस्क। गोवा के मशहूर 'बर्च बाय रोमियो लेन्स' नाइट क्लब में 25 लोगों की मौत के बाद क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा पर कड़ी कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की भीषण घटना के ठीक बाद ये दोनों लूथरा ब्रदर्स भारत छोड़कर थाइलैंड के फुकेट भाग गए थे। इस बीच विदेश मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से इन दोनों भाइयों के पासपोर्ट रद्द (Passports Cancelled) कर दिए हैं जिससे वे अब फुकेट से आगे नहीं जा पाएंगे।
आग लगने के एक घंटे बाद बुक हुई थी टिकट
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि जिस वक्त क्लब में लोग खुद को आग से बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे और चीख-पुकार मची हुई थी लूथरा ब्रदर्स देश छोड़ने की योजना बना रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक रात करीब 1:17 बजे एक ट्रैवल पोर्टल के ज़रिए दोनों भाइयों ने थाइलैंड की टिकट बुक करवा ली थी—यानी आग लगने के महज़ एक घंटे बाद। उसी वक्त पुलिस और फायरब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थीं। इससे पहले मंगलवार को दोनों के खिलाफ इंटरपोल (Interpol) द्वारा ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ भी जारी किया गया था।

दिल्ली से पार्टनर गिरफ्तार, कोर्ट से नहीं मिली राहत
लूथरा ब्रदर्स के एक पार्टनर अजय गुप्ता को गोवा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अजय गुप्ता भी बीमारी का बहाना करके एक अस्पताल में भर्ती हो गए थे जहां से उन्हें पकड़ा गया। दोनों भाइयों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) की याचिका दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने तत्काल अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए गोवा सरकार से जवाब मांगा है। अब तक पुलिस इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

मुख्यमंत्री ने की मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है और इसकी रिपोर्ट आठ दिनों के भीतर आ जाएगी। इसके बाद हादसे के लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने तीन लोगों को निलंबित भी किया है और पीड़ित परिवारों को सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष को मृतकों के विवरण की जानकारी दी गई है।

मुंबई में भी एक्शन मोड
गोवा हादसे के बाद मुंबई महानगरपालिका (BMC) और फायर ब्रिगेड की टीम एक्शन मोड में आ गई है। बीएमसी ने शहर के क्लब्स, पब्स और रेस्टोरेंट्स में सरप्राइज़ फायर सेफ्टी इंस्पेक्शन (Surprise Fire Safety Inspection) शुरू कर दिया है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।