शहीद फौजी की बहन की शादी में पहुंचे  CRPF जवान, निभाया भाई का फर्ज, नम हुई लोगों की आंखें

Edited By Updated: 13 Jul, 2024 04:14 PM

crpf jawan arrived at the wedding of martyred soldier s sister

हाल ही में CRPF जवानों की दरियादिली का एक उदाहरण सामने आया है। CRPF की 205 कोबरा बटालियन के जवान SI रोशन कुमार 2019 में नक्सलियों से हुई लड़ाई में शहीद हुए थे। परिवारवालों ने अब उनकी इकलौती बहन की शादी तय कर दी।

नेशनल डेस्क: हाल ही में CRPF जवानों की दरियादिली का एक उदाहरण सामने आया है। CRPF की 205 कोबरा बटालियन के जवान SI रोशन कुमार 2019 में नक्सलियों से हुई लड़ाई में शहीद हुए थे। परिवारवालों ने अब उनकी इकलौती बहन की शादी तय कर दी। इसके बारे में परिजनों ने कोबरा बटालियन के अधिकारियों और जवानों को भी सूचित किया। ऐसे में जवान भी अपना फर्ज निभाने से नहीं चूके। उन्होंने बहन की शादी में पहुंच कर भाइयों वाले सारे फर्ज अदा किए और साथ ही आर्थिक तौर पर उनकी मदद भी की।

CRPF के जवानों को गांव में देखकर गांववासियों को भी यकीन न हुआ। शादी में पहुंचे जवानों को देखकर शहीद के परिजन भी भावुक हो गए। इकलौती बहन की शादी में परिजनों को मलाल न हो इसलिए बटालियन के जवानों ने शादी में पहुंचकर भाई का फर्ज निभाए। 2 साल पहले शहीद हुए थे रोशन कुमार CRPF की 205 कोबरा बटालियन में अपनी पोस्टिंग के दौरान एसआई रोशन कुमार शहीद हुए थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!