क्या आपके आंखों के आगे अचानक आ जाता है काला अंधेरा? इन गंभीर बिमारियों का हो सकता है शुरुआती लक्षण

Edited By Updated: 07 Dec, 2025 06:30 PM

does your vision suddenly appear pitch black warning sign you should not ignore

यह समस्या तब होती है जब आंखों के सामने अचानक कुछ क्षणों के लिए अंधेरा छा जाता है। इसके कई कारण हो सकते हैं—अचानक खड़े होने पर ब्लड प्रेशर गिरना (ऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशन), माइग्रेन की ऑरा, रेटिना से जुड़ी दिक्कतें, ग्लूकोमा या मिनी स्ट्रोक जैसी...

नेशनल डेस्क : कई लोगों को अचानक कुछ पल के लिए आंखों के आगे अंधेरा छा जाने का अनुभव होता है। यह स्थिति कुछ सेकंड रहती है, लेकिन कभी-कभी ऐसा महसूस होता है जैसे पूरी नजर पलभर के लिए गायब हो गई हो। यह लक्षण मामूली भी हो सकता है और किसी बड़ी समस्या का शुरुआती लक्षण भी, इसलिए इसकी वजह समझना जरूरी है।

1. ब्लड प्रेशर का अचानक गिरना

आंखों के सामने काला पड़ने की सबसे आम वजह Orthostatic Hypotension है। इसमें अचानक खड़े होने पर ब्लड प्रेशर नीचे आ जाता है, जिससे दिमाग तक रक्त प्रवाह कुछ क्षण के लिए कम हो जाता है। इसके कारण चक्कर, हल्कापन और कभी-कभी बेहोशी जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

यह भी पढ़ें - स्मृति मंधाना संग शादी टूटने के बाद पलाश मुच्छल का बयान वायरल, कह दी ये बड़ी बात

2. माइग्रेन की ऑरा (Migraine aura)

माइग्रेन शुरू होने से पहले कई लोगों को रोशनी की चमक, zig-zag लाइनें या अचानक धुंधला दिखने जैसे लक्षण महसूस होते हैं। यह 'माइग्रेन ऑरा' कहलाती है और यह भी कुछ सेकंड के लिए नजर पर असर डाल सकती है।

3. मिनी-स्ट्रोक यानी Transient Ischemic Attack (TIA)

यह एक गंभीर स्थिति है जिसमें दिमाग को कुछ देर तक रक्त आपूर्ति रुक जाती है। ऐसे में अचानक दृष्टि धुंधली या काली पड़ सकती है। इसके साथ शरीर के एक हिस्से में कमजोरी, सुन्नपन या बोलने में मुश्किल जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत मेडिकल मदद जरूरी है।

4. रेटिना से जुड़ी समस्या

रेटिनल डिटैचमेंट भी अचानक अंधेरा छाने की बड़ी वजह हो सकता है। इसमें रेटिना अपनी जगह से हटने लगती है। इसके लक्षणों में चमक दिखाई देना, धब्बे तैरते दिखना या एक तरफ परदा गिरने जैसा महसूस होना शामिल है। इस स्थिति का तुरंत इलाज जरूरी है, वरना स्थायी नजर का नुकसान हो सकता है।

5. ग्लूकोमा या आंखों का दबाव बढ़ना

आंखों के दबाव में अचानक बदलाव से भी विजन कुछ समय के लिए प्रभावित हो सकती है। यह स्थिति धीरे-धीरे बढ़ती है, लेकिन अचानक धुंधलापन या ब्लैकआउट जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें - विनाशकारी हो सकता है साल 2026... भारत पर आने वाले हैं ये बड़े संकट, इस भविष्यवाणी ने बढ़ाई लोगों की चिंता

कब सतर्क होना चाहिए?

अगर अंधेरा - 

  • बार-बार आए
  • दर्द के साथ हो
  • अचानक कमजोरी या सुन्नपन महसूस हो
  • बोलने में दिक्कत आए

इन लक्षणों को हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं। कई बार यह सामान्य कारणों से होता है, लेकिन कुछ मामलों में यह गंभीर बीमारी का शुरुआती संकेत भी हो सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!