पिस्टल दिखाने वाले दारोगा को सम्मान देने का फैसला, वोटिंग के दौरान वायरल हुआ था वीडियो

Edited By Radhika,Updated: 23 Nov, 2024 01:43 PM

decision to honor the inspector who showed the pistol

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। 20 नवंबर को हुई वोटिंग के दौरान झड़प में पत्थरबाजी के बाद पुलिस को बल प्रयोग किया। इसी बीच थाना काकरोली क्षेत्र के एक बूथ पर एक दारोगा पिस्टल के साथ लोगों को खदेड़ते...

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। 20 नवंबर को हुई वोटिंग के दौरान झड़प में पत्थरबाजी के बाद पुलिस बल प्रयोग किया। इसी बीच थाना काकरोली क्षेत्र के एक बूथ पर एक दारोगा पिस्टल के साथ लोगों को खदेड़ते हुए दिखाई दिए, जबकि महिलाएं उनसे बहस कर रही थीं। इसका वीडियो सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दारोगा के खिलाफ एक्शन लेने की डिमांड रखी। वीडियो सामने आने के बाद पिस्टल तानने वाले थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा को ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा द्वारा सम्मानित करने का ऐलान किया है। उनके अनुसार राजीव शर्मा द्वारा गुस्साई भीड़ को रोकने का प्रयास किया जा रहा था। 

PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि घटना सामने आने के बाद एसएसपी ने कहा था कि इस अधूरे वीडियो को साजिश के तहत वायरल किया है। भीड़ द्वारा रोड को जाम करने की कोशिश की जा रही थी और पुलिस पर पथराव भी किया जा रहा था। जब पुलिस फोर्स ने हल्का बल प्रयोग किया तो उपद्रवी मौके से भाग खड़े हुए और महिलाओं को आगे कर दिया।

<

>

इस पर मुजफ्फरनगर प्रशासन ने सफाई देते हुए बताया कि 20 नवंबर को मतदान के दौरान ककरौली थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत करने की कोशिश की। लेकिन, उन लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामूली बल का उपयोग करते हुए उन्हें वहां से हटा दिया। बता दें कि आज ही मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी जारी हो रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!