S-400 पर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब! रूस की निकली वायरल तस्वीर, भारत से नहीं कोई लेना-देना

Edited By Updated: 08 May, 2025 07:55 PM

pak handles exposed old moscow fire passed off as indian s400 attack

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान आधारित कई फेक हैंडल्स एक पुरानी तस्वीर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने भारत के अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को...

International Desk: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान आधारित कई फेक हैंडल्स एक पुरानी तस्वीर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने भारत के अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को मिसाइल से निशाना बनाया है। यह दावा पूरी तरह से  फर्जी और भ्रामक  है। भारत सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी PIB Fact Check ने इस दावे को झूठा करार दिया है और कहा है कि यह तस्वीर साल 2023 में रूस की राजधानी मॉस्को में एक सैन्य ठिकाने पर लगी आग की है।

 
पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स ने एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि पाकिस्तानी मिसाइल ने भारतीय S-400 सिस्टम को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है। तस्वीर में आग की ऊंची लपटें और धुआं दिखाई दे रहा था। इसे एक "बड़ी सैन्य कामयाबी" की तरह प्रचारित किया जा रहा था। लेकिन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाले PIB Fact Check  ने इस दावे की जांच की और पाया कि यह तस्वीर पुरानी है और इसका भारत या S-400 से कोई लेना-देना नहीं है।

 

PIB ने स्पष्ट किया“ जिस तस्वीर को S-400 पर हमले के तौर पर शेयर किया जा रहा है, वह  2023 में रूस के मॉस्को में एक सैन्य स्थल पर लगी आग  की है। इस झूठी खबर का भारत से कोई संबंध नहीं है।” विशेषज्ञों का मानना है कि हाल ही में भारत द्वारा किए गए सैन्य कार्रवाईयों के जवाब में पाकिस्तान इस तरह की झूठी खबरें फैलाकर जनता का ध्यान भटकाना  और  आत्मविश्वास बनाए रखना चाहता है।यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों को तथ्यों की जांच के बिना  मान लेना खतरनाक हो सकता है। PIB Fact Check जैसी संस्थाएं इस तरह के झूठे दावों की पोल खोलने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!