शेखचिल्ली मोड ऑन! पाकिस्तान की फिर हुई बेइज्जती, दिखाया फर्जी फाइटर जेट वाला सपना

Edited By Updated: 01 May, 2025 08:07 PM

pakistan showed the dream of a fake fighter jet

पाकिस्तान ने एक बार फिर खुद को पूरी दुनिया के सामने शर्मिंदा कर लिया है। इस बार वजह बनी है एक वीडियो, जिसे पाकिस्तानी एयरफोर्स ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया था।

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान ने एक बार फिर खुद को पूरी दुनिया के सामने शर्मिंदा कर लिया है। इस बार वजह बनी है एक वीडियो, जिसे पाकिस्तानी एयरफोर्स ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना की ताकत दिखाने की कोशिश की, लेकिन हकीकत सामने आने पर साफ हो गया कि यह ‘डिजिटल ड्रामा’ के सिवा कुछ नहीं था।

X की फैक्ट चेक टीम ने खोली पोल
29 अप्रैल की सुबह पाकिस्तानी एयरफोर्स (DGPR) के X हैंडल से 3 मिनट 21 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया गया। इसमें दिखाया गया था कि कैसे पाक वायुसेना आकाश में दुश्मनों के छक्के छुड़ा रही है। लेकिन, ज्यादा देर तक यह झूठ नहीं छिप सका। X की फैक्ट चेक टीम ने इस वीडियो की सच्चाई सामने रख दी और बताया कि इसमें जो फुटेज इस्तेमाल किए गए हैं, वो असल में किसी असली ऑपरेशन के नहीं, बल्कि गेम और अन्य डिजिटल स्रोतों से लिए गए हैं।
 

Call of Duty और SpaceX के क्लिप निकले असली
X की जांच में सामने आया कि इस वीडियो में मशहूर बैटल रॉयल गेम 'Call of Duty' और अमेरिकी स्पेस कंपनी 'SpaceX' के वीडियो क्लिप इस्तेमाल किए गए हैं। इतना ही नहीं, वीडियो में तुर्की के ड्रोन फुटेज और रूस की एयर डिफेंस सिस्टम S-300 से जुड़े क्लिप्स भी शामिल थे। यानी पाकिस्तान ने दूसरों की वीडियो चुराकर उन्हें अपने पराक्रम के तौर पर जनता के सामने पेश कर दिया।

तनाव के माहौल में छवि सुधारने की कोशिश
यह वीडियो ऐसे समय में जारी किया गया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में भारी तनाव है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले में 26 मासूम सैलानियों की मौत हो गई थी। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन को जिम्मेदार ठहराया और कड़ा रुख अपनाते हुए सभी कूटनीतिक संबंध खत्म कर दिए। ऐसे माहौल में पाकिस्तान ने शायद अपनी छवि सुधारने और जनता को ‘दिखाने’ के लिए यह वीडियो जारी किया, लेकिन इस कोशिश ने उसे और ज्यादा शर्मिंदगी में डाल दिया।

सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मजाक
जैसे ही X की फैक्ट टीम ने पाकिस्तान का झूठ उजागर किया, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि 'शेखचिल्ली भी शरमा जाए इतना झूठ देखकर'। कुछ ने मजाक में पूछा कि अगली बार शायद पाकिस्तान मार्वल के सुपरहीरो या 'Avengers' का वीडियो डाल देगा।

पाकिस्तान की फर्जीबाजी का इतिहास
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने इस तरह की फर्जी वीडियो या तस्वीरों का सहारा लिया है। पहले भी कई बार पाकिस्तान ने फोटोशॉप की मदद से युद्धक विमानों या मिसाइलों की तस्वीरों को एडिट कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है। लेकिन हर बार सच्चाई सामने आने के बाद पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।

जनता को गुमराह करने की कोशिश नाकाम
विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की सरकार और सेना अक्सर ऐसे प्रचार वीडियो बनाकर अपने देश की जनता को यह दिखाने की कोशिश करती है कि वे ताकतवर हैं और दुनिया उनकी ताकत से डरती है। लेकिन जब यह झूठ उजागर होते हैं, तो सच्चाई पूरी दुनिया के सामने आ जाती है। इस बार भी यही हुआ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!