सेना के सम्मान में कांग्रेस की पहल, 15 शहरों में करेगी 'जय हिंद सभा'

Edited By Updated: 15 May, 2025 11:08 AM

congress will organize  jai hind sabha  at 15 places from 20 to 30 may

कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि वह 20 से 30 मई के बीच देश के 15 अलग-अलग स्थानों पर 'जय हिंद सभा' का आयोजन करेगी। यह सभाएं भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में आयोजित की जाएंगी। कांग्रेस कार्य समिति ने बुधवार को इस योजना को मंजूरी दी।

नेशनल डेस्क. कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि वह 20 से 30 मई के बीच देश के 15 अलग-अलग स्थानों पर 'जय हिंद सभा' का आयोजन करेगी। यह सभाएं भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में आयोजित की जाएंगी। कांग्रेस कार्य समिति ने बुधवार को इस योजना को मंजूरी दी।   

PunjabKesari

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पूरे भारत में 'जय हिंद सभा' आयोजित करके हमारी सेना के अदम्य साहस और उपलब्धियों को सलाम करेगी। सरकार की सुरक्षा में हुई कमियों, राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार के रवैये और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में अमेरिका की भागीदारी पर गंभीर सवाल उठाए जाने चाहिए।

PunjabKesari

वेणुगोपाल ने बताया कि ये सभाएं दिल्ली, बाड़मेर, शिमला, हल्द्वानी, पटना, जबलपुर, पुणे, गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और पठानकोट में आयोजित की जाएंगी। इन सभाओं में पूर्व सैनिक, कांग्रेस पार्टी के नेता और आम जनता शामिल होगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!