Edited By Parveen Kumar,Updated: 28 Jul, 2025 08:59 PM

संसद में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान घुटनों पर था तो उसके साथ 28 बार सीजफायर क्यों किया गया। उन्होंने पूछा कि ऐसी स्थिति में सरकार अब पीओके को भारत में शामिल करने की बात कैसे कर...
नेशनल डेस्क: संसद में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान घुटनों पर था तो उसके साथ 28 बार सीजफायर क्यों किया गया। उन्होंने पूछा कि ऐसी स्थिति में सरकार अब पीओके को भारत में शामिल करने की बात कैसे कर सकती है।
उन्होंने यह भी तंज कसते हुए कहा कि अगर भारत की विदेश नीति इतनी मजबूत थी तो फिर सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए विदेशों में प्रतिनिधिमंडल क्यों भेजना पड़ा। हुड्डा ने सरकार से यह भी पूछा कि दुनिया में ऐसा एक भी देश बताइए जिसने पाकिस्तान की स्पष्ट रूप से निंदा की हो और उसे इस टकराव के लिए जिम्मेदार ठहराया हो।