Edited By Radhika,Updated: 03 Dec, 2025 01:46 PM

संसद भवन में शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष के बीच अहम मीटिंग हो रही है।
नेशनल डेस्क: संसद भवन में शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष के बीच अहम मीटिंग हो रही है। सूत्रों के अनुसार यह हाई-प्रोफाइल बैठक पार्टी की भविष्य की रणनीति और संगठनात्मक फेरबदल को लेकर केंद्रित है। बैठक का मुख्य एजेंडा भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर गहन चर्चा करना है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश जैसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी मंथन किया जा रहा है।