"वो साकिब के साथ घूमती है..." वीडियो में Live आकर पति ने खोले राज़, बोला- 'मेरी पत्नी...'

Edited By Updated: 18 Jul, 2025 04:29 PM

delhi husband upset with his wife illicit relationship made a suicide video

शादी और प्यार के रिश्तों में नोक-झोंक तो आम बात है लेकिन कई बार ये छोटी-मोटी परेशानियां ज़िंदगी पर भारी पड़ जाती हैं। दिल्ली के निहाल विहार में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स अपनी पत्नी से इस कदर परेशान हो गया कि उसने...

नेशनल डेस्क। शादी और प्यार के रिश्तों में नोक-झोंक तो आम बात है लेकिन कई बार ये छोटी-मोटी परेशानियां ज़िंदगी पर भारी पड़ जाती हैं। दिल्ली के निहाल विहार में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स अपनी पत्नी से इस कदर परेशान हो गया कि उसने अपनी आपबीती एक वीडियो में रिकॉर्ड की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

5 साल पहले हुई थी शादी, 3 साल से चल रहा था विवाद

मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है जिसकी शादी 5 साल पहले पूजा से हुई थी। विकास के परिवार में पत्नी के अलावा माँ, पिता, दो भाई, एक बहन और एक तीन साल का बेटा है। जानकारी के अनुसार विकास और पूजा के बीच पिछले तीन साल से लगातार विवाद चल रहा था। विकास को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका साकिब नाम के शख्स के साथ अवैध संबंध है। इसी बात से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

यह भी पढ़ें: वायरल हुआ 'सुहागरात से सजा कमरा', दुल्हन को यूं मनाने लगा पति, देखें Video

PunjabKesari

सुसाइड से पहले वीडियो में बताया दर्द

आत्महत्या करने से पहले विकास ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी पूरी कहानी बताई। वीडियो में विकास ने दावा किया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है और उसने साकिब नाम के शख्स पर पत्नी से संबंध रखने का आरोप लगाया।

 

 

विकास ने भावुक होकर बताया कि कर्ज के चलते पत्नी चार साल के बच्चे को छोड़कर साकिब के साथ घूमने लगी थी। उसने कहा, "मेरी पत्नी अपनी माँ और बहनों के साथ रहती है। इनका हिसाब बहुत गलत है। पता नहीं किस तरह खर्चा चलता है।" उसने आगे कहा, "आज मैं मर जाता हूँ तो मेरे बेटे को मेरे माता-पिता और बहन को सौंपा जाए उसकी मां को न दिया जाए।" यह बयान उसकी मानसिक पीड़ा को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: कहां छिपा है मोस्ट वॉन्टेड आतंकी मसूद अजहर? पाकिस्तान में लोकेशन का हुआ खुलासा

मां और बेटे की आवाज़ें भी नहीं रोक पाईं

जिस समय विकास दूसरी मंजिल पर अकेला था और पंखे से चादर का फंदा बना रहा था उनकी मां उन्हें लगातार आवाज़ लगा रही थीं लेकिन विकास उनकी बात टालता रहा। उनके बेटे ने भी कई बार आवाज़ लगाई लेकिन विकास ने उसे भी अनसुना कर दिया और अपने दर्दनाक फैसले पर अड़ा रहा।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस के अनुसार बुधवार (16 जुलाई) को सुबह 9:46 बजे एक पीसीआर कॉल आई जिसमें सूचना मिली कि एक युवक ने फांसी लगा ली है। पुलिस टीम तुरंत निहाल विहार पहुँची जहां विकास दूसरी मंजिल पर पंखे से लटका हुआ पाया गया। क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार (17 जुलाई) को एसजीएम मोर्चरी में पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 

फिलहाल पुलिस अब इस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है जिसमें विकास के आरोपों की सत्यता और आत्महत्या के पीछे के पूरे कारणों का पता लगाया जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!