सब्जी की खरीदारी के लिए इंजन लेकर निकला लोको पायलट! वायरल वीडियो से फूटा जनता का गुस्सा

Edited By Updated: 13 Dec, 2025 10:24 PM

the locomotive driver took the engine out to buy vegetables

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ट्रेन का इंजन बीच रास्ते में रुकता दिखाई दे रहा है और बताया जा रहा है कि यह रुकावट सब्जी खरीदने के लिए की गई। यह मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के खैराबाद...

नेशनल डेस्कः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ट्रेन का इंजन बीच रास्ते में रुकता दिखाई दे रहा है और बताया जा रहा है कि यह रुकावट सब्जी खरीदने के लिए की गई। यह मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के खैराबाद इलाके का बताया जा रहा है। घटना टप्पा खजुरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास की है, जहां मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन का इंजन रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ देर के लिए रुकता है। इसी दौरान दो लोग काली पॉलीथिन में सब्जियां लेकर इंजन के अंदर चढ़ते नजर आते हैं। आरोप है कि इंजन में सवार लोगों ने निजी काम, यानी सब्जी खरीदने के लिए ट्रेन को रुकवाया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए, क्योंकि आमतौर पर ट्रेनें सिर्फ तय स्टेशनों पर ही रुकती हैं, न कि इस तरह खुले रेलवे क्रॉसिंग पर।

वीडियो में सिर्फ दृश्य ही नहीं, बल्कि पीछे से आ रही आवाजें भी साफ सुनाई देती हैं। वीडियो के ऑडियो में कुछ लोग कहते हुए सुने जा सकते हैं कि ट्रेन का इंजन सब्जी लेने के लिए रोका गया है। उनकी आवाज में हैरानी के साथ-साथ नाराजगी भी साफ झलकती है। लोग सवाल उठाते दिख रहे हैं कि आखिर किस अधिकार से ट्रेन को बीच रास्ते में रोका गया और इंजन का इस्तेमाल निजी काम के लिए किया गया।

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, यह तेजी से वायरल हो गया। फेसबुक, व्हाट्सएप और एक्स (ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म पर हजारों लोग इसे शेयर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने रेलवे के दोहरे मापदंडों पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि अगर कोई आम यात्री बिना टिकट ट्रेन में पकड़ा जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है, लेकिन अगर ट्रेन के इंजन को निजी काम के लिए रोका जाए तो उस पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?

कुछ लोगों ने इस घटना को रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था से भी जोड़कर देखा है। उनका कहना है कि अगर ट्रेन को कहीं भी रोका जा सकता है और कोई भी व्यक्ति इंजन तक पहुंच सकता है, तो यह यात्रियों और रेलवे संचालन की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। इस तरह की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

हालांकि, अभी तक इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि रेलवे प्रशासन की ओर से नहीं की गई है। न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि वीडियो में दिख रहे लोग कौन हैं और ट्रेन किसके आदेश पर रोकी गई थी। इसके बावजूद, इस घटना ने रेलवे अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम लोग मांग कर रहे हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और अगर नियमों का उल्लंघन हुआ है तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!