Edited By Pardeep,Updated: 08 Aug, 2025 10:56 PM

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 10वीं की टॉपर रही छात्रा से उसके परिजनों ने गैंगरेप की आशंका जताई।
नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 10वीं की टॉपर रही छात्रा से उसके परिजनों ने गैंगरेप की आशंका जताई। परिजनों का आरोप है कि छात्रा जब कोचिंग पढ़ने गई थी, तभी अगवाकर आठ दिनों तक तीन युवकों ने उसके साथ दरिंदगी की।
जानकारी के अनुसार, छात्रा रोज की तरह कोचिंग से निकलकर स्कूल जाने वाली थी, तभी आरोपी दीपक द्विवेदी अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और उसका मुंह व गला दबाकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया। बेहोशी की हालत में उसे एक कमरे में कैद कर लिया गया, जहां 8 दिन तक दरिंदगी की गई।
छात्रा को इलाज के लिए रीवा के शासकीय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में खुलकर दुष्कर्म की बात न कहते हुए, छात्रा को अगवा करने की बात कही है और उसके बयान के आधार पर मामले की जांच की बात कही है।