Edited By Radhika,Updated: 10 Dec, 2025 03:09 PM

देश में अभी भी Indigo Crisis जारी है। आठवें दिन भी इस संकट का असर देखने को मिल रहा है। सरकार की कोशिशों के बावजूद सैकड़ों फ्लाइट्स रद्द होने से जहां इंडिगो और उसके निवेशकों को बड़ा नुकसान हो रहा है। इसी संकट के बीच अब राजधानी दिल्ली की...
नेशनल डेस्क: देश में अभी भी Indigo Crisis जारी है। आठवें दिन भी इस संकट का असर देखने को मिल रहा है। सरकार की कोशिशों के बावजूद सैकड़ों फ्लाइट्स रद्द होने से इंडिगो और उसके निवेशकों को बड़ा नुकसान हो रहा है। इसी संकट के बीच अब राजधानी दिल्ली की अर्थवस्था भी डगमगा रही है। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने खुलासा किया है कि अकेले दिल्ली के व्यापार और पर्यटन क्षेत्र को अब तक करीब ₹1000 करोड़ का कारोबार घाटा हो चुका है।
दिल्ली में 25% कम हुई फुटफॉल
CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि इंडिगो संकट की वजह से दिल्ली में पिछले 10 दिनों में यात्रियों की आवाजाही में 25 % तक की गिरावट दर्ज की गई है। फ्लाइट कैंसिल होने के कारण दिल्ली के होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट्स और रिसॉर्ट्स की हजारों बुकिंग धड़ाधड़ कैंसिल हो गई हैं। दिल्ली के बाजारों की रौनक भी फीकी हो गई है। राजधानी में बाहर से आने वाले व्यापारियों और ग्राहकों की संख्या में भारी कमी आई है, जिससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रगति मैदान और आनंद मंडपम में चल रहे ऑटोमोबाइल, हैंडलूम और टेक्सटाइल जैसे बड़े ट्रेड फेयर में भी अनुमान से काफी कम फुटफॉल दिखा, क्योंकि हजारों व्यापारियों की फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं।
टूरिज्म और वेडिंग इंडस्ट्री को भी लगा झटका
इस संकट से टूरिज्म और वेडिंग इंडस्ट्री भी अछूती नहीं रही है। इन दोनों सेक्टर्स को भी बड़ा झटका लगा है। इसके अलावा डेस्टिनेशन वेडिंग जैसे बड़े आयोजनों में भी भारी नुकसान हुआ, क्योंकि कई मामलों में मेहमान ही नहीं, बल्कि दूल्हा-दुल्हन के परिवार वाले भी दिल्ली नहीं पहुंच पाए।

निवेशकों को भी हुआ भारी नुक्सान
जहां यात्रियों को परेशानी हुई है, वहीं इंडिगो की पेरेंट कंपनी InterGlobe Aviation के शेयरों में निवेश करने वालों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है। संकट की शुरुआत होने से अब तक इंडिगो के शेयर 12 % से ज्यादा टूट चुके हैं। इस गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटल भी ₹40,000 करोड़ के आसपास कम हो गया है।