Diwali 2025: दिवाली की सफाई के दौरान भूलकर भी न फेंके ये चीजे, वरना मां लक्षमी का होगा अपमान

Edited By Updated: 12 Oct, 2025 04:30 PM

diwali 2025 don t throw these things away during diwali cleaning

दिवाली सिर्फ रोशनी और खुशियों का त्योहार नहीं, बल्कि घर की सफाई और व्यवस्था का समय भी है। सफाई के दौरान अक्सर पुरानी चाबियां, सिक्के, टूटा आईना, धार्मिक पुस्तकें और तांबे-पीतल के बर्तन निकल आते हैं। वास्तु और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन्हें...

नेशनल डेस्क :दिवाली का त्योहार सिर्फ पूजा-पाठ और खुशियों का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह घर की अच्छी तरह से सफाई करने का समय भी होता है। लोग पुराने सामान निकालकर नया सामान घर में लाते हैं। लेकिन सफाई के दौरान अक्सर कुछ ऐसी चीजें फेंक दी जाती हैं, जिनका हमारे जीवन में खास महत्व होता है। ये वस्तुएं घर की ऊर्जा, स्वास्थ्य और भविष्य को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए इन्हें सोच-समझकर ही फेंकना चाहिए।

1. पुरानी चाबियां

अक्सर सफाई के दौरान अलमारी या दराज से पुरानी चाबियां मिल जाती हैं। कई लोग इन्हें बेकार मानकर फेंक देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार चाबियां घर की सुरक्षा और समृद्धि का प्रतीक होती हैं। इन्हें फेंकना लक्ष्मी जी का अपमान माना जाता है। जिन चाबियों की जरूरत न हो, उन्हें तिजोरी या घर के पवित्र स्थान पर रख दें। इससे धन और खुशहाली बनी रहती है।

2. टूटा आईना

आईना घर की ऊर्जा का प्रतिबिंब होता है। टूटा या खरोंच वाला आईना सफाई में निकल आए तो इसे तुरंत कूड़े में न डालें। पहले इसे लाल कपड़े में लपेटकर पवित्र स्थान पर रखें और बाद में नदी या तालाब में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और दुर्भाग्य नहीं आता।

यह भी पढ़ें - Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोने के दामों में जबरदस्त उछाल, जानें दिल्ली समेत बाकी शहरों में क्या है रेट

3. पुराने सिक्के

कई बार दराज या गुल्लक से पुराने सिक्के निकल आते हैं। इन्हें फेंकना गलत है क्योंकि ये धन और लक्ष्मी का प्रतीक माने जाते हैं। इन्हें घर के मंदिर में रखें या व्यापारी अपने कैश बॉक्स में रखें। इससे कारोबार और धन की वृद्धि होती है।

4. धार्मिक पुस्तकें और ग्रंथ

पुरानी धार्मिक किताबें या फटे पन्ने सीधे कूड़े में डालना बड़ा दोष माना जाता है। धार्मिक ग्रंथ ज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होते हैं। इन्हें मंदिर में दान करें या साफ कपड़े में लपेटकर सुरक्षित स्थान पर रख दें।

5. तांबे-पीतल के पुराने बर्तन

तांबा और पीतल शुभ धातुएं मानी जाती हैं। सफाई में यदि टूटे-पुराने बर्तन मिलें तो इन्हें कूड़े में न डालें। इन्हें पॉलिश कर दोबारा इस्तेमाल करें या मंदिर में दान करें। अनुपयोगी हो जाएं तो नदी-तालाब में प्रवाहित करना उचित है।

यह भी पढ़ें - Gold Crash: 1,22,000 से गिरकर 77,700 रुपये तक सस्ता होगा सोना, एक्सपर्ट ने निवेशकों को किया अलर्ट

6. पुराने नोट और वित्तीय दस्तावेज

सफाई में पुराने नोट, बांड, प्रॉपर्टी से जुड़े कागज या वित्तीय दस्तावेज भी निकल सकते हैं। इन्हें बेकार समझकर नष्ट करना भारी नुकसान का कारण बन सकता है। ये भविष्य में काम आ सकते हैं। ऐसे कागजात को व्यवस्थित कर फाइल में रखें और सुरक्षित जगह पर संभालकर रखें।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!