Edited By Pardeep,Updated: 23 Feb, 2022 10:25 PM

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित नक्कापल्ली में हेटेरो ड्रग्स फार्मा कंपनी की निर्माण इकाई में बुधवार रात हुए विस्फोट में कम से कम
विशाखापट्टनमः आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित नक्कापल्ली में हेटेरो ड्रग्स फार्मा कंपनी की निर्माण इकाई में बुधवार रात हुए विस्फोट में कम से कम पांच कर्मचारी घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए विशाखापट्टनम भेज दिया गया है। दमकल की गाड़यिों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। हादसे के बाद प्रबंधन ने प्लांट में काम बंद कर दिया। नरसीपट्टनम उपखंड के एएसपी मणिकांत चंदोलू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दुर्घटना में दो कर्मचारी केमिस्ट बताए जा रहे हैं जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।