Edited By Rohini Oberoi,Updated: 22 Sep, 2025 05:02 PM

हैदराबाद से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है जहां एक 29 वर्षीय महिला टीचर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि उनके स्कूल के दो सहकर्मी पिछले छह महीनों से उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया। यह घटना 19...
नेशनल डेस्क। हैदराबाद से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है जहां एक 29 वर्षीय महिला टीचर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि उनके स्कूल के दो सहकर्मी पिछले छह महीनों से उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया। यह घटना 19 सितंबर की है।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के अनुसार 20 सितंबर को मृतका के पति ने आदिबाटला पुलिस थाने में दो शिक्षकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पति ने बताया कि उनकी पत्नी पिछले 6 महीने से मानसिक रूप से प्रताड़ित थीं। दोनों आरोपी टीचर उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे और उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे। पति के मुताबिक उन्होंने पहले भी फोन पर उन दोनों को समझाने की कोशिश की थी लेकिन उनकी पत्नी का उत्पीड़न कम होने के बजाय और बढ़ गया।
यह भी पढ़ें: नहा रही थी पत्नी, पीछे-पीछे आ गया पति, फिर दिमाग में आया वो और Facebook पर LIVE आकर...
पति का बयान और पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता के पति मूल रूप से असम के रहने वाले हैं और घटना के समय व्यापार के सिलसिले में वहीं गए हुए थे। उन्होंने बताया कि उनकी शादी को 8 साल हो चुके हैं और वे दोनों हैदराबाद में साथ रहते थे। उनके असम जाने के बाद 15 सितंबर को उनकी पत्नी पर उत्पीड़न और बढ़ गया जिससे वे गहरे मानसिक तनाव में आ गईं और आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें: ननद का शक भाभी के लिए बना काल, तीन लोगों संग मिलकर उबलते तेल में... घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मचा हड़कंप
पुलिस ने पति की शिकायत के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी शिक्षकों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।