Edited By Ramanjot,Updated: 24 Jan, 2026 08:40 PM

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शनिवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नामपल्ली स्टेशन रोड स्थित बाचा कैसल फर्नीचर शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई।
नेशनल डेस्क: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शनिवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नामपल्ली स्टेशन रोड स्थित बाचा कैसल फर्नीचर शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चार मंजिला कमर्शियल इमारत कुछ ही देर में लपटों और घने धुएं से घिर गई। आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू होकर ऊपर की मंजिलों और बेसमेंट तक फैलती चली गई, जिससे आसपास का पूरा इलाका धुएं से भर गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां, पुलिस बल और राहत टीमें मौके पर पहुंच गईं। अधिकारियों के मुताबिक, आग दोपहर करीब 12:30 बजे लगी। बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर फर्नीचर का बड़ा स्टॉक होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण बन गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शोरूम के अंदर छह लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है। इनमें चार वयस्क और दो बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र लगभग 8 और 11 वर्ष बताई जा रही है। घने धुएं और तेज लपटों के कारण अंदर प्रवेश करना मुश्किल होने पर रेस्क्यू टीम ने रोबोटिक उपकरणों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया है।
हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर वी.सी. सज्जनार ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी हैं और आने वाले कुछ घंटों में स्थिति नियंत्रण में आने की उम्मीद है। एहतियातन आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है और लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने भी वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।
आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हालात गंभीर बने हुए हैं। फायर ब्रिगेड के साथ अन्य आपदा प्रबंधन टीमें भी लगातार आग बुझाने और रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई हैं। घटना के बाद नामपल्ली का इलाका दहशत के माहौल में है। लोग आग की भयावह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं, जिससे यह घटना तेजी से चर्चा का विषय बन गई है।