Edited By Pardeep,Updated: 08 Mar, 2021 01:12 AM
केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 100 दिनों से अलग -अलग राज्यों से आए किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। 8 मार्च को किसान जत्थेबंदियों द्वारा महिला दिवस मनाया जाना है, जिससे पहले ही सिंघू बॉर्ड
नई दिल्लीः केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 100 दिनों से अलग -अलग राज्यों से आए किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। 8 मार्च को किसान जत्थेबंदियों द्वारा महिला दिवस मनाया जाना है, जिससे पहले ही सिंघू बॉर्डर पर गोलियां चलने की खबर है। जिसके बाद वहां दहशत का माहौल बन गया है।
मौके पर मौजूद किसान नेता हरमीत सिंह कादियान ने बताया कि सिंघू बॉर्डर से 3 गोलियों के खोल बरामद हुए हैं। जोकि पुलिस को दिखा दिए गए हैं और किसान नेताओं की मौजूदगी में पुलिस के हवाले किए जाएंगे। फिलहाल इस हमले में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर मौजूद किसानों ने कहा कि कार चंडीगढ़ के नंबर वाली थी, जिसमें हमलावर सवार थे। किसानों द्वारा मांग की जा रही है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।