डायन के शक में एक परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाया, गांव में दहशत

Edited By Updated: 07 Jul, 2025 08:24 PM

5 members of a family burnt alive on suspicion of being witches

बिहार के पूर्णिया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां डायन बताकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों को बुरी तरह पीट-पीटकर जिंदा जला दिया गया।

नेशनल डेस्क: बिहार के पूर्णिया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां डायन बताकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों को बुरी तरह पीट-पीटकर जिंदा जला दिया गया। यह दर्दनाक घटना झाड़-फूंक के नाम पर हुई है, जिसके बाद पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल है।

झाड़-फूंक के दौरान हुई मौत, फिर डायन का आरोप

बताया जा रहा है कि रामदेव उरांव के बेटे की झाड़-फूंक के दौरान मौत हो गई थी, जबकि उनके दूसरे बेटे की तबीयत खराब थी। गांव के लोग इसे डायन का कुप्रभाव मानकर उसी परिवार के लोगों पर शक करने लगे।

गांववालों ने किया कत्लेआम

आरोप है कि गांव के लोग बाबूलाल उरांव, सीता देवी, मनजीत उरांव, रनिया देवी और तपतो मोसमत को पकड़कर पहले पीटा, फिर जिंदा जला दिया। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। हत्या के बाद शवों को पास के तालाब में फेंक दिया गया। घटना के बाद गांव में डर का माहौल बन गया है और कई लोग अपने घर छोड़कर चले गए हैं।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने नकुल कुमार नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगाया गया है। साथ ही पुलिस डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम के साथ जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने चार शव तालाब से बरामद किए हैं, जो जल चुके हैं।

परिवार का बयान और पुलिस की जांच

घटना से बचकर निकले ललित कुमार ने बताया कि पूरे परिवार को डायन बताकर मार दिया गया। एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि मामला झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र से जुड़ा है। मृतकों के परिजन और बच्चे अभी बहुत सहमे हुए हैं, इसलिए पुलिस अभी पूरी जानकारी नहीं जुटा पाई है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल

राजद के नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पूर्णिया में एक परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया गया है। उन्होंने बिहार में बढ़ती ऐसी हत्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा।

घटना की जानकारी

डीएसपी पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह सोनू कुमार सिंह ने सूचना दी कि उनके परिवार के पांच सदस्य झाड़-फूंक के नाम पर मार डाले गए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर शव बरामद किए हैं। मृतक परिवार के एक बच्चे की तीन दिन पहले मौत हुई थी, जिससे तनाव की स्थिति बनी थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!