लाखों लोगों के लिए खुशखबरी...अब इस रूट पर शुरू हो रही नई मेट्रो सर्विस, जानिए कौन-कौन से स्टेशन होंगे शामिल

Edited By Updated: 18 Aug, 2025 12:36 PM

for lakhs of people now new metro service is starting on this route

कोलकाता मेट्रो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जो शहर के लाखों निवासियों और यात्रियों के लिए राहत भरी है। अब शहर का नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सीधे मेट्रो नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है। मेट्रो रेलवे कोलकाता ने घोषणा की है कि...

नेशनल डेस्क: कोलकाता मेट्रो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जो शहर के लाखों निवासियों और यात्रियों के लिए राहत भरी है। अब शहर का नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सीधे मेट्रो नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है। मेट्रो रेलवे कोलकाता ने घोषणा की है कि येलो लाइन (नोआपारा-जयहिंद विमानबंदर) के 6.77 किलोमीटर लंबे खंड पर सेवाएं अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगी।

चार नए स्टेशन होंगे तैयार
इस नए सेक्शन पर कुल चार स्टेशन होंगे: नोआपारा, दमदम कैंटोनमेंट, जेसोर रोड और जयहिंद विमानबंदर। इनमें से जेसोर रोड स्टेशन जमीन पर बना है, जबकि बाकी ऊंचे पुलों और भूमिगत हैं। इस परियोजना पर लगभग 1,866 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और इन स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जैसे कि लिफ्ट, एस्केलेटर और बैठने की पर्याप्त जगह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को इस खंड का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा: जन्माष्टमी का जश्न बना मातम! बिजली के तार से टकराया रथ, 5 की मौत, कई घायल


हवाई अड्डे तक यात्रा होगी आसान
इस मेट्रो सेवा के शुरू होने से हवाई अड्डे तक पहुंचना न केवल आसान होगा, बल्कि समय भी बचेगा। बारानगर, दमदम, नगरबाजार जैसे इलाकों के लोग भी सीधे एयरपोर्ट तक यात्रा कर सकेंगे।
नोआपारा स्टेशन ब्लू लाइन से जुड़ा है, जिससे दक्षिण कोलकाता तक यात्रा करना सुविधाजनक होगा। दमदम कैंटोनमेंट स्टेशन ईस्टर्न रेलवे की सीलदह-बोंगांव सेक्शन के पास है, जिससे रेल और मेट्रो दोनों का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री इसी दिन ग्रीन लाइन के सीलदह-एस्प्लेनेड सेक्शन और ऑरेंज लाइन के हेमंत मुखोपाध्याय-बेलेघाटा सेक्शन का भी लोकार्पण करेंगे। इन नई सेवाओं से कोलकाता में मेट्रो कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!