Edited By Parveen Kumar,Updated: 13 Dec, 2025 12:05 AM

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने रिज़र्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में की गई कटौती के बाद अपने कर्ज की ब्याज दरें 25 बेसिस प्वाइंट तक घटा दी हैं। नई दरें 15 दिसंबर 2025 से लागू होंगी, जिससे नए और...
नेशनल डेस्क: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने रिज़र्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में की गई कटौती के बाद अपने कर्ज की ब्याज दरें 25 बेसिस प्वाइंट तक घटा दी हैं। नई दरें 15 दिसंबर 2025 से लागू होंगी, जिससे नए और पुराने दोनों ग्राहकों को सस्ते लोन का लाभ मिलेगा।
SBI की दरों में बड़ी कटौती
EBLR अब घटकर 7.90% हो गया है।
साथ ही सभी अवधियों में MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है।
नई दरें (मुख्य बिंदु):
1 साल MCLR: 8.75%-8.70%
बेस रेट/BPLR: 10%-9.90%
FD पर भी बदलाव
SBI ने कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में हल्का संशोधन किया है-
- 2–3 वर्ष से कम अवधि: 6.40%
- विशेष FD (444 दिन – अमृत वृष्टि): 6.60%-6.45%
- बाकी FDs की दरें अपरिवर्तित रखी गई हैं।
IOB ने भी घटाईं लोन दरें
IOB ने ग्राहकों को राहत देते हुए 15 दिसंबर 2025 से नई ब्याज दरें लागू कर दी हैं।
- RLLR: 8.35%-8.10%
- MCLR: 3 महीने से 3 साल तक की अवधियों पर 5 bps की कमी
ग्राहकों को सीधा फायदा- EMI होगी कम
SBI और IOB दोनों बैंकों की ब्याज दरों में कमी का प्रभाव करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा- होम लोन, ऑटो लोन,पर्सनल लोन, MSME व कॉर्पोरेट लोन।