जयशंकर ने की विदेशी मीडिया की जमकर खिंचाई, कहा- "वे हमें हिंदू राष्ट्रवादी सरकार बुलाते हैं "

Edited By Updated: 29 Jan, 2023 01:28 PM

foreign media use adjectives like hindu nationalist govt for us jaishankar

जयशंकर अपनी अंग्रेजी पुस्तक "द इंडिया वे: स्ट्रैटेजीज़ फॉर एन अनसर्टेन वर्ल्ड" के विमोचन के दौरान विदेशी मीडिया की जमकर खिंचाई की।

इंटरनेशनल डेस्क: जयशंकर अपनी अंग्रेजी पुस्तक "द इंडिया वे: स्ट्रैटेजीज़ फॉर एन अनसर्टेन वर्ल्ड" के विमोचन के दौरान विदेशी मीडिया की जमकर खिंचाई की। जयशंकर ने शनिवार को भारत सरकार के लिए "हिंदू राष्ट्रवादी" जैसे विशेषण का इस्तेमाल करने के लिए विदेशी समाचार पत्रों को फटकारा।  उन्होंने कहा, " यदि आप विदेशी समाचार पत्र पढ़ते हैं, तो वे हमारी सरकार के लिए हिंदू राष्ट्रवादी सरकार जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।  अमेरिका या यूरोप में, वे ईसाई राष्ट्रवादी नहीं कहेंगे,  ये विशेषण हमारे लिए आरक्षित हैं। जयशंकर ने आगे कहा, "इन्हीं राष्ट्रवादी लोगों ने आपदा के समय में दूसरे देशों की मदद की है।"

 

विदेश मंत्री ने कहा कि वे यह नहीं समझते हैं कि यह देश दुनिया के साथ और अधिक साझेदारी करने के लिए तैयार है। " बता दें कि जयशंकर अपनी अंग्रेजी पुस्तक "द इंडिया वे: स्ट्रैटेजीज़ फॉर एन अनसर्टेन वर्ल्ड" के विमोचन के लिए पुणे में थे, जिसका मराठी में 'भारत मार्ग' के रूप में अनुवाद किया गया है। जयशंकर की किताब के मराठी संस्करण का विमोचन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। जयशंकर ने कहा कि उन्हें  राष्ट्रवादी कहलाने पर  गर्व है और उन्हें नहीं लगता कि माफी मांगने जैसी कोई बात है। उन्होंने कहा, "अगर आप पिछले 9 साल को देखें, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि आज की सरकार और राजनीति अधिक राष्ट्रवादी है। और मुझे नहीं लगता कि इसके बारे में क्षमा मांगने जैसी कोई बात है।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!