Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 Dec, 2025 12:43 AM

नया साल 2026 दस्तक देने वाला है और न्यूमेरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष के अनुसार यह सूर्य का वर्ष माना जा रहा है। ज्योतिषाचार्या डॉ. नितिषा मल्होत्रा के मुताबिक, सूर्य के इस प्रभावशाली वर्ष में अगर वास्तु से जुड़े कुछ आसान उपाय अपनाए जाएं, तो घर में...
नेशनल डेस्क: नया साल 2026 दस्तक देने वाला है और न्यूमेरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष के अनुसार यह सूर्य का वर्ष माना जा रहा है। ज्योतिषाचार्या डॉ. नितिषा मल्होत्रा के मुताबिक, सूर्य के इस प्रभावशाली वर्ष में अगर वास्तु से जुड़े कुछ आसान उपाय अपनाए जाएं, तो घर में सुख-समृद्धि, धन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार तेजी से बढ़ सकता है। खास बात यह है कि ये उपाय बेहद सरल हैं, लेकिन इनका असर बड़ा हो सकता है।
तांबे का सूर्य, घर में लाए तेज और सकारात्मकता
सूर्य के वर्ष में तांबे से निर्मित सूर्य यंत्र का विशेष महत्व है। इसे घर के नॉर्थ-ईस्ट कॉर्नर यानी ईशान कोण में, फर्श से करीब 7 फीट की ऊंचाई पर लगाएं। रोज सुबह स्नान के बाद इस पर गंगाजल छिड़कें और रोली से तिलक करें। माना जाता है कि इससे घर में ऊर्जा, आत्मविश्वास और मान-सम्मान बढ़ता है।
कुबेर प्रतिमा, धन की दिशा को करें मजबूत
उत्तर दिशा को धन और समृद्धि की दिशा कहा जाता है। इस दिशा में भगवान कुबेर की प्रतिमा स्थापित करना बेहद शुभ माना जाता है। चूंकि यह जल तत्व की दिशा भी है, इसलिए यहां किसी पात्र में साफ पानी रखें। चाहें तो उसमें कुछ फूल डाल सकते हैं, इससे आर्थिक स्थिरता बढ़ती है।
चांदी के पात्र में चावल, पैसों का फ्लो रहेगा बेहतर
उत्तर दिशा में चांदी के कटोरे में चावल भरकर रखने से धन संबंधी बाधाएं दूर होती हैं। इससे घर में पैसों का प्रवाह बेहतर बना रहता है और व्यक्ति धैर्य के साथ सही आर्थिक फैसले ले पाता है। ध्यान रखें, इस दिशा में कूड़ा-कचरा या भारी सामान बिल्कुल न रखें।
तिजोरी में रखें लाल या पीला वस्त्र
घर की तिजोरी में हमेशा साफ लाल या पीले रंग का कपड़ा जरूर रखें। इसके साथ सोने-चांदी के सिक्के, आभूषण, कैश या गोल्ड ज्वैलरी रखें। आप चाहें तो हल्दी की गांठ, लक्ष्मी यंत्र, श्री यंत्र या कुबेर यंत्र भी तिजोरी में रख सकते हैं, जिससे धन वृद्धि के योग मजबूत होते हैं।
सूरजमुखी का पौधा, खुशियों की पहचान
घर में रंग-बिरंगे और खुशबूदार फूल रखना शुभ माना जाता है, खासकर लाल और पीले रंग के फूल। चूंकि 2026 सूर्य का साल है, इसलिए सूरजमुखी का पौधा घर में लगाना बेहद शुभ रहेगा। यह सकारात्मकता और उत्साह को बढ़ाता है।
मुख्य दरवाजा, अवसरों का प्रवेश द्वार
घर का मुख्य दरवाजा सीधे तौर पर धन और अवसरों से जुड़ा होता है। इसे हमेशा साफ रखें और शुभ रंगों जैसे सुनहरा, सिल्वर, लाल या पीला रंग करें। मेन डोर पर स्वस्तिक बनाएं और खास मौकों पर दीपक जरूर जलाएं। माना जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि का प्रवेश होता है।